10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेट्टूर बांध जलाशय का पानी अधिकतम स्तर पर पहुंचा, 11 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी

जल संसाधन विभाग ने कावेरी नदी के तट पर रहने वाले लोगों और कावेरी डेल्टा के 11 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
मेट्टूर बांध जलाशय का पानी अधिकतम स्तर पर पहुंचा, 11 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी

मेट्टूर बांध जलाशय का पानी अधिकतम स्तर पर पहुंचा, 11 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी

सेलम.

कर्नाटक में भारी मानसूनी बारिश के कारण जलग्रहण क्षेत्रों में बांधों से अतिरिक्त पानी के निर्वहन के बाद मेट्टूर (MetturDam) में स्टेनली जलाशय साल में दूसरी बार और 20 दिनों में 120 फुट के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया। इसके मद्देनजर जल संसाधन विभाग ने कावेरी नदी के तट पर रहने वाले लोगों और कावेरी डेल्टा के 11 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है। जलाशय भरने के कारण बहिर्वाह को बढ़ाकर 50,000 से 1 लाख क्यूसेक कर दिया गया है।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे तक जलाशय का स्तर 119.29 फीट तक पहुंच गया, जिसके बाद सेलम, ईरोड, नामक्कल, करूर, अरियालूर, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, मइलाडुटुरै, नागपट्टिनम और कडलूर जिलों को बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार सुबह 9.55 बजे जलस्तर 120 फीट और भंडारण 93 टीएमसीएफटी था। प्रवाह 1.18 लाख क्यूसेक था, जबकि बहिर्वाह 25,000 क्यूसेक था।

कावेरी तट और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। वहीं जिला प्रशासन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया। ब्रिटिश शासन द्वारा निर्मित 88 साल पुराने स्टेनली जलाशय में जल स्तर 11 जुलाई से तेजी से बढ़ रहा है।

सिंचाई के लिए कावेरी डेल्टा जिलों के किसान मेटूर बांध पर पूरी तरह निर्भर है। मेट्टूर बांध का जलस्तर बढऩा कावेरी डेल्टा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए अब सांबा फसल की बुवाई संभव हो जाएगी। लगातार तीसरे साल कुरुवई (अल्पकालिक फसल) की खेती की है। आजादी के बाद पहली बार इस साल मई में बांध खोला गया था।