
MLA Avinash Gehlot . Member of 15th Legislative Assembly Rajasthan (Elected From Jaitaran Dist. Pali
चेन्नई. राजस्थान के जैतारण से भाजपा विधायक अविनाश गहलोत 25 मई को चेन्नई आएंगे। विभिन्न प्रवासी समाज एवं संगठनों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।
श्री राजस्थानी माली (सैनी) समाज की ओर से 25 मई को सायं 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-45 बाई पास सर्विस रोड कोवूर में स्वागत किया जाएगा। इससे पहले चेन्नई हवाई अड्डे पर दोपहर 3.30 बजे प्रवासी समाज की ओर से उनका स्वागत होगा। विधायक गहलोत चेन्नई एवं उपनगरीय क्षेत्रों में विभिन्न राजस्थानी समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे। गहलोत पहली बार विधायक बने हैं। राजस्थान विधानसभा में लगातार क्षेत्र की समस्याएं उठाते रहे हैं।
....
एक शाम गौमाता के नाम भक्ति जागरण 13 जून को
एक शाम गौमाता के नाम भक्ति जागरण 13 जून को रात्रि 9 बजे से कांचीपुरम के राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर मद्रास-बोम्बे ट्रंक रोड के तुलांगुताडलयम स्थित एसकेजी महल में आयोजित किया जाएगा।
गौमित्र मंडल कांचीपुरम के तत्वावधान में आयोजित भक्ति जागरण में राजस्थान के भजन कलाकार गौभक्त ओमप्रकाश मुण्डेल डिगरना एवं मुकेश वैष्णव प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी तेजानन्द महाराज होंगे। कार्यक्रम में कांचीपुरम समेत आसपास के इलाकों से प्रवासी समाज के लोग एवं गौप्रेमी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
...
भागवत कथा का आयोजन कराएगी अग्रवाल सत्संग समिति
श्री अग्रवाल सत्संग समिति की मीटिंग अन्नानगर स्थित एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन में आयोजित की गई। समिति के संरक्षक श्यामसुन्दर गोयनका एवं अध्यक्ष महावीरप्रसाद गुप्ता ने बताया कि 3 अगस्त से 10 अगस्त तक श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर अंतिम रूप दिया गया। एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन में आयोजित कथा का वाचन वृंदावन वाले बजरंगलाल शास्त्री करेंगे। कथा का आयोजन सुरेश सांघी की देखरेख में किया जा रहा है। कथा को लेकर 3 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे से अन्नानगर स्थित श्याम मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अन्नानगर स्थित एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन पहुंचेगी। कथा प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7.30 बजे तक होगी। कथा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
Published on:
23 May 2022 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
