चेन्नई में एमटीसी MTC कर्मी, जून माह की पगार न मिलने के कारण अचानक हड़ताल पर चले गए . सुबह काम पर जाने के घर से निकले लोग बस स्टॉप पर पहुंचे लेकिन बसें नहीं मिलने से परेशान हो गए. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए किसी ने ऑटो किया तो किसी ने अन्य व्यवस्था. परिवहन मंत्री विजय भास्कर ने दिया शाम तक तनख्वाह मिलने का दिया आश्वासन