
चंद्रलेखा का दावा
चेन्नई. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी वी. एस. चंद्रलेखा ने दावा किया कि राज्य की पूर्व मु यमंत्री स्व. जे. जयललिता को वर्ष १९९१ में सीएम बनने में वी.के. शशिकला के पति स्व. एम. नटराजन का बहुत ज्यादा सहयोग था। नटराजन को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने ने यह बात कही।
सूत्रों के अनुसार चंद्रलेखा ने ही नटराजन को जयललिता से मिलवाया था क्योंकि नटराजन को ऐसी जानकारी मिली थी कि अ मा को उनके कार्यक्रमों के लिए वीडियोग्राफर की जरूरत थी। जिसके बाद नटराजन ने चंद्रलेखा के सामने अ मा से मिलने की इच्छा जताई। फिर नटराजन द पती की जयललिता से भेंट हुई। बाद में जयललिता और शशिकला के बीच का व्यावसायिक संबंध दोस्ताना में बदल गया और पार्टी के कार्यकर्ता जयललिता को अ मा और शशिकला को उनकी छाया के रूप में पूजने लगे। वहीं राज्य के पूर्व मु यमंत्री और एआईएडीएमके संस्थापक एम.जी. रामचंद्रन के निधन के बाद पार्टी में पावर के साथ सत्ता में आने के लिए नटराजन ने जयललिता का काफी सहयोग किया।
राम राज्य रथ यात्रा पहुंची मदुरै
- विभिन्न संगठनों व दलों का विरोध
चेन्नई. विपक्षी दल के नेताओं द्वारा कड़ा विरोध और रोड रोको प्रदर्शन के बावजूद विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली जा रही राम राज्य रथ यात्रा बुधवार को मदुरै पहुंची। गौरतलब है कि अयोध्या से निकली इस यात्रा का विरोध करते हुए मंगलवार को डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने राज्य सरकार से तत्काल में इसे रोकने का आग्रह किया था। संवाददाताओं से बातचीत में स्टालिन ने कहा था कि रथ यात्रा से राज्य में अशांति उत्पन्न होगी।
गौरतलब है कि अयोध्या से निकली इस यात्रा का विरोध करते हुए मंगलवार को डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने राज्य सरकार से तत्काल में इसे रोकने का आग्रह किया था। संवाददाताओं से बातचीत में स्टालिन ने कहा था कि रथ यात्रा से राज्य में अशांति उत्पन्न होगी।
Published on:
22 Mar 2018 02:44 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
