scriptतमिलनाडु विधानसभा चुनाव: एक चौथाई दागी नेता पहुंचे विधानसभा | Newly elected TamilNadu MLAs have criminal cases agains them | Patrika News

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: एक चौथाई दागी नेता पहुंचे विधानसभा

locationचेन्नईPublished: May 05, 2021 06:18:15 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

– तमिलनाडु इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) की रिपोर्ट
– तमिलनाडु विधानसभा
Over half newly-elected MLAs

Newly elected TamilNadu MLAs have criminal cases agains them

Newly elected TamilNadu MLAs have criminal cases agains them

चेन्नई.

पिछली विधानसभा की तुलना में इस बार तमिलनाडु विधानसभा में अधिक दागी नेता पहुंचे हैं। विधायक पद की शपथ लेने वाले 224 विजेता प्रत्याशियों के दिए शपथपत्रों के अनुसार 25 प्रतिशत नेताओं पर गंभीर प्रकृति (दागी) के अपराध दर्ज हैं। ऐसा नहीं है कि पिछली विधानसभा में ऐसे दागी नेता नहीं थे। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा कार्यकाल पूरा होने के बाद हाल में भंग की गई पिछली विधानसभा में ऐसे 19 प्रतिशत दागी विधायक थे।

तमिलनाडु इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 मे 234 में से 224 विजेता उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया जिसमें यह निष्कर्ष निकला। 10 विजेता प्रत्याशी जिनमें 8 डीएमके और 2 कांग्रेसी विधायक हैं के शपथपत्र को विश्लेषणकर्ता टीम ने अस्पष्ट पाया।

57 विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, महिलाओं के ऊपर अत्याचार इत्यादि से सम्बन्धित अपराध शामिल हैं। जबकि विश्लेषित 224 शपथपत्रों में से 134 विजेता प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जो कि 60 प्रतिशत के बराबर है।

डीएमके के 133 विधायक जीते
ज्ञातव्य है कि इस बार के विस चुनाव में डीएमके को 133 सीटें मिली हैं। उनके गठबंधन को 159 सीटें मिली हैं जबकि एआईएडीएमके गठबंधन को 75 सीटें मिली हैं। डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार 7 मई को शपथ लेगी। उसके बाद आहूत होने वाले विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर द्वारा विजेता सदस्यों को विधायक पद की शपथ दिलाई जाएगी।
—————–
134 विजेता प्रत्याशियों द्वारा घोषित आपराधिक मामले पार्टी व प्रतिशत वार

पार्टी संख्या प्रतिशत
डीएमके 96 75
कांग्रेस 12 75
एआईएडीएमके 15 23
पीएमके 04 80
वीसीके 03 75
भाजपा 02 50
भाकपा 02 100
———–

86 प्रतिशत विधायक करोड़पति
रिपोर्ट के अनुसार नई विधानसभा में 86 प्रतिशत यानी 192 विधायक करोड़पति हैं। 2016 की विधानसभा में यह प्रतिशत 76 (223 शपथपत्रों का विश्लेषण) था और 170 विधायक करोड़पति थे। इनमें भी डीएमके आगे है। उसके 111 (89 प्रतिशत) करोड़पति हैं जबकि प्रमुख विपक्षी दल एआईएडीएमके के 58 विधायक (88 प्रतिशत) करोड़पति हैं। अधिकतम सम्पत्ति वाले विजेता उम्मीदवार अम्बासमुद्रम से एआईएडीएमके नेता ई. सुबय्या हैं जिनकी कुल सम्पत्ति 246 करोड़ है। दूसरे क्रम में डीएमके के अण्णा नगर विधायक एमके मोहन हैं जिनकी सम्पत्ति 211 करोड़ रुपए बताई गई है। सबसे गरीब विधायक भाकपा के के. मारीमुत्तु हैं जो झोपड़ी में रहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो