scriptपन्नीरसेल्वम के भाई की शशिकला से गुपचुप मुलाकात पड़ी भारी, AIADMK ने पार्टी से निकाला | OPS brother expelled from AIADMK a day after meeting with Sasikala | Patrika News
चेन्नई

पन्नीरसेल्वम के भाई की शशिकला से गुपचुप मुलाकात पड़ी भारी, AIADMK ने पार्टी से निकाला

ओ. राजा और एआईएडीएमके के कुछ अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक निजी होटल में पार्टी की पूर्व नेता शशिकला से मुलाक़ात कर दो बैठक की थीं

चेन्नईMar 05, 2022 / 04:13 pm

PURUSHOTTAM REDDY

OPS brother expelled from AIADMK a day after meeting with Sasikala

OPS brother expelled from AIADMK a day after meeting with Sasikala

चेन्नई.

एआईएडीएमके ने पार्टी समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम के भाई ओ. राजा सहित तेनी जिले के 30 से अधिक पदाधिकारियों को बर्खास्त किया है। ओ. राजा और एआईएडीएमके के कुछ अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक निजी होटल में पार्टी की पूर्व नेता शशिकला से मुलाक़ात कर दो बैठक की थीं, जिसके बाद पार्टी के पदाधिकारी ओ. राजा पर भडक़ गए जिसके बाद उनपर गाज गिरी।

Also Read: तमिलनाडु के चर्चित गोकुलराज हत्याकांड में कोर्ट ने 10 आरोपियों को दोषी ठहराया, 8 मार्च को सजा का ऐलान

अन्नाद्रमुक की निष्कासित अंतरिम महासचिव वीके शशिकला, दो दिवसीय दक्षिण तमिलनाडु यात्रा पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पूर्व सहयोगी ने तेनी, मदुरै, दिंडीगुल, तिरुनेलवेली जिलों में पदाधिकारियों से मुलाकात की।

शशिकला की पार्टी में वापसी की उठ रही मांग
पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बताया कि अन्नाद्रमुक की वापसी के लिए उन्हें वापस आना होगा और पार्टी की बागडोर संभालनी होगी और यह एक उपयुक्त समय है। पार्टी की तेनी जिला समिति ने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित कर शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनकरन की पार्टी में वापसी की मांग की थी।

शशिकला के करीबी माने जाते हैं ओ. राजा
दिलचस्प बात यह है कि अन्नाद्रमुक के मुख्य समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के भाई ओ. राजा ने शशिकला से तिरुचंदूर के एक होटल में मुलाकात की। अन्नाद्रमुक की राजनीति के शुरुआती वर्षों में राजा शशिकला के करीबी थे और टीटीवी दिनकरन के भी करीबी थे।

Home / Chennai / पन्नीरसेल्वम के भाई की शशिकला से गुपचुप मुलाकात पड़ी भारी, AIADMK ने पार्टी से निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो