30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में ब्लैक फंगस ने ढाया कहर, अब तक 3300 लोग संक्रमित और 122 की मौत

उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के करीब 330 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
तमिलनाडु में ब्लैक फंगस ने ढाया कहर, अब तक 3300 लोग संक्रमित और 122 की मौत

तमिलनाडु में ब्लैक फंगस ने ढाया कहर, अब तक 3300 लोग संक्रमित और 122 की मौत

चेन्नई.

तमिलनाडु में ब्लैक फंगस संक्रमण के अब तक 3,300 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे 122 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने लोगों से इस रोग के समय पर उपचार के लिए मेडिकल परामर्श लेने की भी अपील की है।

इस रोग को म्यूकरोमाइकोसिस नाम से भी जाना जाता है। मंत्री ने कहा कि, तमिलनाडु में करीब 3,300 लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हो चुके हैं और 122 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के करीब 330 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

मंत्री का स्वास्थ्य सचिव डॉ जे. राधाकृष्णन के साथ नौ जुलाई को नई दिल्ली की यात्रा करने के कार्यक्रम है, जहां वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिलेंगे। वह तमिलनाडु को टीके का आवंटन बढ़ाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य में अखिल भारतीय आयुविज्र्ञान संस्थान के निर्माण कार्य में तेजी लाने की भी मांग करेंगे।

नए संकट से घिरा तमिलनाडु

कोरोना से लड़ता तमिलनाडु नए संकट से घिरता जा रहा है। यह संकट है म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की बीमारी का है। दरअसल, यह बीमारी कोरोना से उबरे मरीजों में स्टेरायड या अन्य कारणों से लगातार बढ़ती जा रही है। कमजोर इम्युनिटी वाले, डायबिटीज के शिकार लोगों को यह बीमारी न सिर्फ जकड़ रही है, बल्कि जानलेवा साबित हो रही है। ब्लेक फंगस के प्रदेश में 3300 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।