14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पट्टाली मक्कल काची कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में कोयम्बत्तूर में पीएमके कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा, बैनर लिए दक्षिण तालुक कार्यालय पहुंचे

2 min read
Google source verification
Patali Makkal Kati workers protest

पट्टाली मक्कल काची कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

कोयम्बत्तूर. पट्टाली मक्कल काची(पीएमके) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमनी रामदास के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सौन्दर्यराजन द्वारा की गई कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में कोयम्बत्तूर में पीएमके कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा, बैनर लिए दक्षिण तालुक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की।कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामदास के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशभाजपा अध्यक्ष को तत्काल माफी मांगनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पीएमके सदस्यों को लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी । इस पर कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने पुलिस पर मनमानी के आरोप लगाते हुए रोष जताया।प्रदर्शनकारियों में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी। जिले केमेट्टूपालयम कस्बे में भी 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के पास विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा और सौन्दर्यराजन के खिलाफ नारे उठाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष को रामदास से माफी मांगनी चाहिए। लिस सूत्रों ने बताया कि कामराजपुरम में रहने वाले महेंद्रन एक घर में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहा था। उसी समय यह हादसा हुआ।

तेरापंथ युवक परिषद कार्यकारिणी ने ली शपथ
ईरोड़. तेरापंथ युवक परिषद, ईरोड़ के पदाधिकारियों ने मुनि ज्ञानेंद्रकुमार व मुनि प्रशांत कुमार के सानिध्य में शपथ ग्रहण की। सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंतकुमार दूगड़ ने शपथ ली एवं उसके पश्चात पदाधिकारियों व कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। सत्र 2017-18 के दौरान संगठन के काम में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले कार्यकर्ताओं का समारोह में स मान किया गया । इनमें सुमित सुराणा, विक्रम बैद, अभिषेक बोथरा शामिल थे। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद में विशेष योगदान देने के लिए रमेश पटावरी का भी स मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री ऋषभ नखत ने किया। समारोह में बड़ी सं या में तेरापंथ धर्म संघ से जुड़ी संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।