30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

LiveConcert: अव्यवस्था को लेकर गुस्साए प्रशंसकों ने AR Rahman व आयोजकों को लगाई लताड़

- एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में भारी भीड़ में फंसे बड़े, बच्चें और बूढ़े फैंस

Google source verification

चेन्नई.

म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट रविवार शाम को चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड स्थित आदित्यराम पैलेस सिटी में आयोजित किया गया था जिसे लेकर दर्शकों में काफी गुस्सा है। एआर रहमान के फैंस के उनके कॉन्सर्ट को सही तरीके से आनंद नहीं ले पाने के लिए कॉन्सर्ट प्रबंधन को निशाना बनाया और सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर प्रबंधन की अव्यवस्था की आलोचना की। बताया जा रहा है कि 20 हजार लोगों की भीड़ होने का अनुमान था लेकिन भीड़ उससे कहीं ज्यादा था।

50 हजार तक भीड़ मौजूद थी
कई लोग शाम 4 बजे ही पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिल पाई। सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे भारी भीड़ की लाइन में खड़े बड़े, बच्चें और बूढ़े फैंस को घबराहट और घुटन का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले फैंस में से एक ने कहा, म्यूजिक कॉन्सर्ट के दो पक्ष थे। ज्यादातर फैंस को यह नहीं पता था कि एआर रहमान किस तरफ हैं और लोग दूसरी तरफ भीड़ लगाए बैठे रहें। कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद गोल्डन और सिल्वर गेट का रास्ता एक छोटी सी गली से होकर जाता था जिसमें पचास हजार तक की भीड़ मौजूद थी।

धक्का मुक्की का माहौल बना
बच्चे खोने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और भगदड़ जैसी कई घटनाएं खबरों में हैं। कुछ बच्चे अलग हो गए, कुछ घायल हो गए। हजारों फैंस ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने टिकटों की अधिक बिक्री की, जिस वजह से वहां धक्का मुक्की का माहौल बन गया। कई लोग घंटों तक सफर कर वहां पहुंचे थे, लेकिन उन्हें पार्किंग तक नहीं मिली। कुछ लोगों ने कहा कि आवाज इतनी कम थी कि कुछ सुनाई नहीं दिया। कई लोगों ने पैनिक अटैक, घबराहट, घुटन, कुर्सियों की कमी जैसी कई कमियां गिनाई हैं।

रहमान ने लोगों से मांगे टिकट
अब एआर रहमान ने शो के खराब मैनेजमेंट की जिम्मेदारी लेकर ट्वीट किया है। प्यारे चेन्नई के लोगों, जिन लोगों ने टिकट खरीदे थे और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों की वजह शो में नहीं घुस पाए, प्लीज अपने टिकट की एक कॉपी दीजिए साथ में शिकायत भी बताइए। हमारी टीम जल्द से जल्द जवाब देगी।