
Rottweiler attacks chennai boy, case against dog owner
चेन्नई.
चेन्नई के आवडी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक रोटविलर प्रजाति के डॉग के मालिक की एक लापरवाही 9 साल के बच्चे की जिंदगी पर भारी पड़ गई। इस बच्चे पर खतरनाक प्रजाति के डॉग रोटविलर ने अटैक कर दिया। वो बच्चे की आधी खोपड़ी चबा गया। घटना के वक्त बच्चा किसी दुकान की तरफ जा रहा था, तभी डॉग ने हमला किया। डॉग का मालिक गलती से घर का दरवाजा खुला छोड़ गया था।
इसका फायदा उठाकर डॉग घर के बाहर निकल गया था। पुलिस ने डॉग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्चे का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज। डॉग को ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया के पशुओं के डॉक्टर्स को सौंप दिया गया है।
बच्चे की हालत गंभीर...
दिल दहलाने वाली यह घटना अवाडी इलाके में हुई। एस. विष्णु नामक यह बच्चा कुछ चीज लेने दुकान की तरफ जा रहा था। रास्ते में अचानक डॉग एक घर से निकलकर उस पर टूट पड़ा। लोगों ने जैसे-तैसे उसे बचाया। डॉग ने बच्चे की खोपड़ी चबा डाली। बच्चे के सिर के अलावा गर्दन में भी डॉग ने दांत गड़ाए।
वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को बचाया। फिर पुलिस कंट्रोल रूम और 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन कर घटना की जानकारी दी। अवाडी टैंक फैक्ट्री पुलिस ने डॉग के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पशु चिकित्सक डॉग के इस बर्ताव को चेक कर रहे हैं। वैसे रोटविलर काफी आक्रामक माना जाता है। आमतौर पर इसे सिक्योरिटी में यूज किया जाता है।
Published on:
16 May 2020 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
