
Shankar Jiwal is new Chennai Police Commissioner
चेन्नई.
वरिष्ठ आइपीएस शंकर जिवाल को चेन्नई का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। जिवाल 1990 बैच के आइपीएस है। वे महेश कुमार अग्रवाल का स्थान लेंगे। डीएमके ने सत्ता संभालते ही प्रदेश की नौकरशाही में फेरबदल शुरू कर दिया है। जीवाल अब तक एडीजीपी (Armed Forces) के पद पर थे। इससे पहले वे छह साल तक स्पेशल टास्क फोसज़् (Special task Forces) में रहे।
तिरुचि पुलिस आयुक्त रहते उन्होंने कई उल्लेखनीय कायज़् किए। जीवाल को 2019 में प्रेसीडेन्ट पुलिस मेडल से नवाजा गया। डेविडसन देवसिरवथम को एडीजीपी (इंटेलीजेन्स ) के पद पर नियुक्ति दी गई है। वे अब तक कोयम्बत्तुर पुलिस आयुक्त के पद पर थे। अतिरिक्त महानिदेशक (कल्याण) पी. थमराई कन्नन को चेन्नई के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है।
Published on:
08 May 2021 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
