
SP Balasubrahmanyam remains critical, on ventilator and ECMO support in ICU
चेन्नई.
हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके मशहूर पाŸव गायक एस पी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर बनी हुई है। एमजीएम हेल्थकेयर में कोविड-19 का इलाज कर रहे बालासुब्रमण्यम के बारे में बताया गया कि उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर और एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन सपोर्ट पर रखा गया है।
अस्पताल के सहायक निदेशक डॉ अनुराधा भासकरन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, "उनका इलाज करने वाली विशेषज्ञ टीम उनके महत्वपूर्ण मापदंडों की बारीकी से निगरानी कर रही है, जो इस समय संतोषजनक हैं। एसपीबी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से जोड़ा गया है, जिसमें एक वेंटिलेटर और एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीकरण (ईसीएमओ) शामिल है।
वेंटिलेटर फेफड़ों में ऑक्सीजन युक्त हवा को उड़ाने के लिए दबाव का उपयोग करता है, ईसीएमओ हृदय-फेफड़े की मशीन को रक्त पंप करता है, जो कार्बन डाइऑक्साइड को हटाता है और ऑक्सीजन से भरे रक्त को ऊतकों में वापस करता है। डॉक्टरों ने कहा कि ईसीएमओ का उपयोग करने से रक्त हृदय और फेफड़ों को "बायपास" करने की अनुमति देता है, जिससे ये अंग आराम कर सकते हैं और ठीक हो सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि 5 अगस्त को एसपी बालासुब्रमण्यम ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा कर दी थी। वीडियो में उन्होंने खुलासा किया था कि, उन्होंने कोविड-19 परीक्षण कराया क्योंकि वह सर्दी और बुखार से पीडि़त थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें क्वारेंटाइन की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनके परिवार के सदस्य वायरस के संपर्क में आए।
Published on:
19 Aug 2020 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
