31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ओवर में 6 यॉर्कर डालने वाला तमिलनाडु का क्रिकेटर टी नटराजन ने भारत के लिए किया डेब्यू

T Natarajan from Tamilnadu makes India ODI debut in Australia

2 min read
Google source verification
T Natarajan from Tamilnadu makes India ODI debut in Australia

T Natarajan from Tamilnadu makes India ODI debut in Australia

चेन्नई.

आईपीएल 2020 में अपनी यॉर्कर गेंदों से सनसनी मचाने वाले तेज गेंदबाज टी. नटराजन अब एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन चुके हैं। 29 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल के इस सीजन में 16 मैचों में 16 विकेट झटके हैं। एक ओवर में छह की छह गेंदें यॉर्कर फेंकने का माद्दा रखने वाले नटराजन को आस्ट्रेलिया का टिकट भी मिल गया है और बुधवार को कैनबरा में खेले जा रहे तीसरे एक दिवसीय में उन्होंने अपना सपना भी साकार कर लिया।

दरअसल, बुधवार को वह टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी पहनकर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे। मैच से पहले कप्तान कोहली के हाथों राष्ट्रीय टीम की टोपी लेने के बाद वे 232वें वन-डे खिलाड़ी और तमिलनाडु के केवल 5वें तेज गेंदबाज बने। नटराजन अब भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 11वें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

29 साल का यह तेज गेंदबाज काफी गरीबी और परेशानियों का सामना कर आईपीएल के मंच तक पहुंचा है। नटराजन काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। तमिलनाडु के सेलम जिला से 35 किमी दूर गांव चिन्नापामपट्टी के रहने वाले नटराजन के आईपीएल में पहुंचने की कहानी नौ साल पहले शुरू हुई। सेलम में एक जिला स्तर के क्रिकेटर जयप्रकाश की नजर उन पर पड़ी।

जयप्रकाश बतौर क्रिकेटर खुद ज्यादा सफल नहीं थे, लेकिन उन्होंने नटराजन की प्रतिभा को पहचाना और क्रिकेट में ही करियर बनाने की सलाह दी। उनके प्रयास से ही नटराजन की एंट्री तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की एक लीग में हुई। उसके बाद बेहद नाटकीय ढंग से नटराजन का चयन तमिलनाडु क्रिकेट टीम में हुआ। बाद में नटराजन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (ञ्जहृक्करु) में खेलने का मौका मिला।

नटराजन 2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में दिंडीगुल ड्रैगंस और एलबर्ट टुटी पैट्रियॉट्स के बीच हुए मैच में सुपर ओवर के दौरान 6 की 6 गेंद यॉर्कर फेंककर सुर्खियों में आए। इसके बाद 2017 की आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में खरीदा। करोड़पति बनने के बाद नटराजन ने अपने मिट्टी के घर को बंगले में बदला। साथ ही स्थानीय बच्चों के लिए क्रिकेट अकादमी शुरू की और अपने मेंटर की तरह साथियों को खेल नहीं छोडऩे के लिए प्रेरित किया।