
chennai hindi news : अच्छी और खराब कुंडली पर विधानसभा में बहस
चेन्नई. विधानसभा सत्र के दौरान हाइड्रोकार्बन परियोजना को लेकर हुई बहस के बाद अच्छी और खराब कुंडली का मुद्दा गरमा गया। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने कहा एआईएडीएमके सरकार की अच्छी कुंडली की वजह से ही स्थिति अच्छी चल रही है लेकिन डीएमके की कुंडली अच्छी नहीं चलने के परिणाम स्वरूप वह न तो ऊपर जा रही है और न ही नीचे आ रही है, बीच में ही अटकी हुई है। प्रश्नकाल के दौरान डीएमके सदस्य दुरैमुरुगन ने कहा डीएमके ने एआईएडीएमके की कुंडली देखी है जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा डीएमके के सदस्यों को न तो भगवान पर यकीन है और न ही कुंडली पर, ऐसे में उनको एआईएडीएमके की कुंडली के बारे में कैसे पता चला? लेकिन एआईएडीएमके को भगवान के प्रति श्रद्धा और कुंडली पर पूरा यकीन है।
स्थानीय प्रशासन मंत्री सेलूर के. राजू ने किसी शादी समारोह के बारे में चर्चा करते हुए कहा जब तक किस्मत में नहीं होती तब तक शादी होना संभव नहीं होता, इसलिए कुंडली पर यकीन करना बहुत ही जरूरी होता है। डीएमके के सत्ता में वापस आने के सपने के बारे में उन्होंने कहा यह सपना कभी भी पूरा नहीं होगा।
Published on:
05 Jul 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
