2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70 करोड़ रुपए की लागत से पालार नदी पर बांध बनाएगी तमिलनाडु सरकार: जल संसाधन मंत्री

Duraimurugan

less than 1 minute read
Google source verification
Duraimurugan

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार 70 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से वेंकोडी के पास पालार नदी पर एक बांध बनाने जा रही है। जल संसाधन मंत्री एस. दुरैमुरुगन ने विधानसभा को यह जानकारी दी। उत्तरमेरुर के विधायक के. सुंदर द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए वरिष्ठ डीएमके नेता ने परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रस्तावित संरचना 1,600 मीटर तक फैली होगी और इससे क्षेत्र को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है, जिसमें भूजल स्तर में सुधार और सिंचाई में वृद्धि शामिल है।

दुरैमुरुगन ने जोर देकर कहा कि बांध 12 गांवों में बोरवेल को रिचार्ज करने में मदद करेगा और लगभग 2,400 एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई में सहायता करेगा। उन्होंने कहा, यह बांध क्षेत्र की जल सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। हम राज्य के वित्तीय संसाधनों को ध्यान में रखते हुए इसके निर्माण को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।