
तमिलनाडु: वेद निलयम के अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस
चेन्नई. पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के पोएस गार्डन स्थित निवास वेद निलयम को स्मारक बनाने की जनहित याचिका पर सुनवाई के एक साल बाद बुधवार को तमिलनाडु सरकार ने वेद निलयम के अधिग्रहण के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।
चेन्नई जिला कलक्टर द्वारा भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा एवं पारदर्शिता का अधिकार सुधार तथा पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत जारी घोषणा पत्र में कहा गया है कि इस परियोजना में किसी भी परिवार का विस्थापन या पुनर्वास सम्मिलित नहीं हैं और इसलिए घोषित किया जाता है कि कोई प्रभावित परिवार नहीं होने से पुनर्वास या पुर्नस्थापना के उद्देश्य और बहाली के लिए किसी भी क्षेत्र की पहचान नहीं की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री की माताजी के नाम पर है वेद निलयम का नाम
ज्ञातव्य है कि तीन मंजिला वेद निलयम को पूर्व मुख्यमंत्री की माताजी ने साठ के दशक में खरीदा था। उनके नाम वेदवल्ली पर ही इस घर का नाम वेद निलयम रखा गया।
Published on:
06 May 2020 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
