31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamilnadu: बच्चे पढ़ेंगे अब नई तकनीक से

मांगीकंवर (Mangikanwar) अन्नराज (Annraj) चौरडिया (Chouradiya) स्कूल (School) में टच स्क्रीन प्रणाली जल्द होगी लागू  

less than 1 minute read
Google source verification
Teaching is planned through a touch screen

Teaching is planned through a touch screen

चेन्नई. साहुकारपेट के नमलवार स्ट्रीट स्थित मांगीकंवर अन्नराज चौरडिया जैन नर्सरी एंड प्राइमरी स्कूल में टच स्क्रीन के माध्यम से शिक्षण की योजना बनाई गई है। स्कूल के आधुनिकीकरण के तहत इस योजना पर विचार किया गया है। शिक्षक-अभिभावकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

डिजीटल लाइब्रेरी एवं टैब के जरिए अध्यापन
स्कूल के सह सचिव रणजीत बाफना ने बताया कि मौजूदा समय में स्कूल में बच्चों को डिजीटल लाइब्रेरी एवं टैब के जरिए अध्यापन करवाया जा रहा है। इस मौके पर अभिभावकों को यह बताया गया कि वे बच्चों के साथ किस तरह का बर्ताव करें ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके।

दादा-दादी के सम्मान के लिए कार्यक्रम

निकट भविष्य में विद्यालय में दादा-दादी के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का मकसद यही है कि बच्चों में बचपन से ही बड़ों के प्रति सम्मान एवं आदर की भावना पैदा हो।

सुझाव दिए
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष निर्मला लोढ़ा, सचिव देवेन्द्रकुमार बेताला, प्रधानाचार्य श्यामला, पीटीए अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने भी अपने सुझाव दिए।