18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वालपराई व ऊटी में सड़कों पर गिरे पेड़ों ने लगाया जाम

सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्मिकों ने घंटों की मेहनत के बाद पेड़ों को हटाया

2 min read
Google source verification
The trees fell on the streets in Walparai and Oot

वालपराई व ऊटी में सड़कों पर गिरे पेड़ों ने लगाया जाम

कोयम्बत्तूर. नीलगिरी व वालपराई इलाके में मेहरबान मानसून अब जन जीवन को प्रभावित करने लगा है। लोग बरसात थमने की दुआ मांग रहे हैं।।दोनों ही इलाकों में भारी बरसात व तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़कों पर आ गिरे। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। पोल्लाची -वालपराई सड़क के किनारे गिर पेड़ों ने रास्ता जाम कर दिया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्मिकों ने घंटों की मेहनत के बाद पेड़ों को हटाया, तब तक इस मार्गपर वाहनों के चक्के थमे रहे।वालपराई इलाके में तो भारी बारिश के कारण जिला कलक्टर को स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित करना पड़ा। यहां के सभी जलाशयों पर चादर चल रही है। नदी-नाले पूरे वेग पर हैं।लगातार बरसात से पहाडियों की ढलानों पर मिट्टी ढीली पड़ गई है। ऐसे में पेड़ों के गिरने का खतरा है। जिला प्रशासन व मौसम विभाग पहले ही चेतावनी दे चुका है कि ढलानों पर लगे पेड़ों से दूर रहे।ऊटी. नीलगिरी जिले में भारी बरसात व तेज हवाओं के कारण हादसों का डर बना हुआ है।फिंगर पोस्ट पर पेड़ों के धराशायी हो जाने से यातायात जाम हो गया। बिजली के ख भे उखड़ गए व विद्युत व्यवस्था ठप हो गई।यहां पीडब्ल्यूडी कर्मचारी सड़क से पेड़ों को हटाने में जुटे रहे। बरसात के कारण काम में बाधा आ रही है। इसी तरह कुन्नूर के नीचे कोटरी में एक मिनी बस सड़क पर फिसल कर पलट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घायलों को कुन्नूर के अस्पताल ले जाया गया जहां मरहम पट्टी की गई।भारी बरसात के कारण पहाड़ी सड़कों पर वाहनों के फिसलने का डर है।

पेड़ युवक के सिर पर आ गिरा, मौत
ऊटी. गुडलूर मार्ग की फिंगर पोस्ट एक पेड़ युवक के सिर पर आ गिरा। युवक को ज मी हालत में अस्पताल ले जाया गया ,लेकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि 18 साल का ए मनुअल आस्टिन चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल हो कर लौट रहा था।रास्ते में अचानक सड़क किनारे लगा एक बड़ा पेड़ उसके ऊपर आ गिरा। युवक को पेड़ से बचने का भी मौका नहीं मिला। पीछे से आ रहे लोगों ने तत्काल मिल कर पेड़ को हटाया व युवक को अस्पताल ले गए। आस्टिन के सिर पर गंभीर चोंटे लगी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीलगिरी में इन दिनों भारी बरसात के कारण मिट्टी खिसकने के साथ ही सड़क किनारे लगे पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई है। तेज हवाओं के दबाव को पेड़ बर्दाश्त नहीं कर पाते व गिर जाते हैं।हालांकि प्रशासन ने कई पेड़ों को चिन्हित कर हटवा लिया था।