22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने दो सूने मकानों को बनाया निशाना

चालीस सरवन सोने के गहने व नकदी चोरी

2 min read
Google source verification
Thieves targeted twohouses

चोरों ने दो सूने मकानों को बनाया निशाना

कोयम्बत्तूर. शहर के समीप कट्टूयार और तिरुपुर में रात चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाया। चोर यहां से 40 सरवन सोने के गहने ,अस्सी हजार रुपए नकद व कीमती सामान चुरा ले गए।पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी है। पहली वारदात में चोर कट्टूयार में दोपहिया वाहन डीलर के घर में ताला तोड़ कर घुस गए। घटना के वक्त मकान सूना था। मालिक मणिकंदन परिवार सहित पारिवारिक आयोजन में शामिल होने दूसरे गांव गया था । चोरों ने सूने मकान को अस्त-व्यस्त कर दिया । यहां से वे सात सरवन सोने के गहने, तीस हजार रुपए नकद व कीमती सामान चुरा ले गए। सुबह पडोसियों ने जब मणिकंदन के मकान के दरवाजे खुले देखे तो वे चौंके। अंदर गए तो सामान बिखरा दिखाई दिया।

जाते -जाते वे मकान के दरवाजे पर दूसरा ताला लगा गए

उन्होंने मणि को फोन कर वारदात की जानकारी दी। वह तत्काल घर लौटा और सामान संभाला। बाद में उसने करमडाई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तिरुपुर में हुईदूसरी वारदात भी सूने मकान में हुई।यहां के पांडियन नगर में रहने वाला जगन्नाथ आदि पेरुक्कम पर्व मनाने परिवार सहित अपने गांव गया था। पीछे से चोर मकान में घुस गए और आराम से एक-एक कमरे आलमारी को खंगाला। यहां से उन्हें 33 सरवन सोने के गहने पचास हजार रुपए नकद मिले। चोर मकान से अन्य कीमती सामान भी ले गए। जाते -जाते वे मकान के दरवाजे पर दूसरा ताला लगा गए। जगन्नाथ जब घर लौटा को दरवाजे पर दूसरा ताला देख कर चौंका।ताले को तोड़ कर मकान में घुसे तो वारदात का पता लगा। उसने तिरुपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्जकराई है। पुलिस ने दोनों वारदातों की जांच शुरु कर दी है। साथ ही लोगों को सलाह दी है कि मकानों को सूना नहीं छोड़े। किसी को जि मेदारी सौंप कर जाएं या फिर पास के पुलिस थाने में बताए ।रात में वहां गश्त की व्यवस्था की जा सकती है।फिलहाल पुलिस आसपास सीसीटीवी के कैमरों की फुटेज निकलवा रही है।