18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पर हमला कर फाइनेंसर के अपहरण के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस इनके आपराधिक रिकार्ड की छानबीन कर रही है

2 min read
Google source verification
three-accused-arrested-for-attacking-police-financier-kidnapping

पुलिस पर हमला कर फाइनेंसर के अपहरण के तीन आरोपी गिरफ्तार

कोयम्बत्तूर. शहर के बाहरी इलाके कनियूर टोल प्लाजा पर केरल पुलिस की टीम पर हमला कर फाइनेंसर का अपहरण करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की पिटाई कर फाइनेंसर को हिरासत से अपहरण करने के मामले से पुलिस की खासी किरकिरी हुई थी।आखिर चार दिन की भाग दौड़ के बाद कोय बत्तूर पुलिस ने तड़ागम से इलवारसन (23) को व कोड पलाययम से विग्नेश्वरन (23) और वेलमुथू (21) को दबोच लिया।ये तीनों तूतिकोरिन जिले के साथनकुलम गांव के रहवे वाले हैं। तीनों कोयम्बत्तूर में रहते हैं। पुलिस इनके आपराधिक रिकार्ड की छानबीन कर रही है। घटना की रात को ही पुलिस ने कनियूर टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाएं थे।

इनसे फाइनेंसर के अपहरण के बारे में पूछताछ की जा रही है

रातों रात इनकी पहचान की कोशिशें शुरु हुई। ये तीनों भी शहर के पास के गांवों में जा कर छुप गए।फुटेज के आधार पर हर पुलिस थाने में इनके फोटो भेजे गए।वहां के मुखबिरों और अपराधी किस्मों के लोगों से कहा गया कि जहां भी ये दिखाईदे। तत्काल सूचना करे। आखिर गुरुवार को तीनों के ठिकानों का पता लगने पर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। इनसे फाइनेंसर के अपहरण के बारे में पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि केरल के पंधाती निवासी जैकब ने 45 लाख रुपए चेन्नई के फाइनेंसर महाराजन से ले कर वोल्वो कार खरीदी थी। वह समय पर किस्त नहीं चुका पाया तो महाराजन ने कार जब्त कर ली। बाद में जैकब ने ब्याज सहित पूरा उधार चुका दिया पर महाराजन ने कार नहीं लौटाई। जैकब ने एरनाकुलम पुलिस स्टेशन में फाइनेंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया। सब इंस्पेक्टर व तीन पुलिसकर्मियों की टीम ने महाराजन को शनिवार शाम पांच बजे श्रीपेरं बदूर से गिर तार कर लिया। पुलिस टीम कार से उसे साथ लेकर कोय बत्तूर होते हुए केरल रवाना हुई। रात करीब 11 बजे पुलिस की कार जब कनियूर टोल प्लाजा पर पहुंची तो अचानक कुछ बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया व महाराजन को छुड़ा कर अपने साथ कार में लेकर भाग छूटे।पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि पुलिस जब तक संभलती। बदमाश अपना काम कर के जा चुके थे।टोल प्लाजा पर मौजूद लोग सिनेमाई अंदाज में हुए पूरे घटनाक्रम को देख कर दंग रह गए।
केरल पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पालघाट के सहायक आयुक्त व पुलिस टीम मौके पर भेजी। कोय बत्तूर के करुमाथ पाटी थाने से पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराई पर कोई नतीजा नहीं निकला। केरल पुलिस के सब इंस्पेक्टर एसआई अनेश कुमार ने करुमाथ पाटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।