
रिटर्न फाइल करने की मियाद एक माह बढ़ी
सूरत
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिटर्न फाइल करने की समय सीमा एक महीने बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने इस साल से करदाताओं के लिए रिटर्न फाइल करने का समय घटाकर जुलाई कर दिया था। रिटर्न फाइल करने में देरी पर आर्थिक दंड का भी प्रावधान किया गया था। कई करदाताओं और सीए ने इस साल पैनल्टी से मुक्ति की मांग की थी। देशभर में बड़ी संख्या में करदाता रिटर्न फाइल करने का समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे देख्रते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने गुरुवार शाम परिपत्र जारी कर रिटर्न फाइल करने की समय सीमा एक महीने बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी। सीए एस.के काबरा ने बताया कि इस फैसले से करदाताओं और सीए को राहत मिलेगी।
युवक का शव मिला, शिनाख्त नहीं हुई
वेसू कैनाल रोड पर एक फार्म हाउस के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का हत्या किया शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह वेसू कैनाल रोड पर मैत्री फार्म हाउस के पास खून से लथपथ एक युवक के शव की जानकारी मिलने पर उमरा पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। किसी ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर हत्या की और शव यहां फेंक दिया। शव का न्यू सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मोबाइल लूटने के इरादे से चाकू से हमला
मजदूरी करने निकले युवक से मोबाइल फोन लूटने के इरादे से चार अज्ञात लोग उस पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। वारदात गुरुवार तड़के सचिन जीआइडीसी क्षेत्र में हुई। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सचिन जीआइडीसी के पालीगांव अंबिकानगर निवासी रोहित उर्फ मुन्ना सत्यनारायण गुप्ता (25) गुरुवार तड़के करीब चार बजे टैम्पो से दूध के कैन उतारने जा रहा था। पालीगांव में रेनकोट पहन कर आए चार अज्ञात युवकों ने उसे रोका और मोबाइल फोन छीनने लगे। रोहित ने प्रतिकार किया तो चार में से एक ने उसके गले तथा सीने पर चाकू से वार किए। बाद में चारों मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में रोहित को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने हमलावरों की खोज शुरू कर दी है।
Published on:
26 Jul 2018 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
