
ट्रेवेल क्लब की मांग मीनाक्षी मंदिर में मोबाइल व कैमरा जाने की मिले अनुमति
मदुरै. राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार ने कहा कि मीनाक्षी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाने वाले पर्यटक और भक्तों ने सरकार से मंदिर के अंदर मोबाइल और कैमरा ले जाने की अनुमति देने का आग्रह किया है। मदुरै के ट्रेवेल क्लब के सदस्यों द्वारा किए गए आग्रह के बाद एक बैठक की गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी के साथ चर्चा कर तौर तरीकों की सकारात्मक जांच करने का आग्रह किया जाएगा। पर्यटक उद्योग को पुनर्जीवित करने को लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा राज्य सरकार गत मार्च से कई कदम उठाएं हैं। जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में कोरोना पर नियंत्रण हैं। पर्यटक ही नहीं बल्कि अन्य सेक्टरों को भी पुनर्जीवित किया जाएगा। ट्रेवेल क्लब के पूर्व अध्यक्ष जी. वासुदेवन ने कहा कि स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न प्रतिबंधों के कारण कम से कम एक साल तक विदेशी पर्यटक भारत नहीं आएंगे।
जिसके लिए पर्यटक को पुनर्जीवित करने की मांग की जा रही है। उदयकुमार ने कहा सरकार प्रस्तावित सुझाव और आग्रह पर विचार करेगी। गत मार्च से पर्र्यटक उद्योग बाधित हो रहा है। इसके परिणाम स्वरूप मालिक और कर्मचारी काफी परेशानी झेल रहे हैं। ट्रेवेल क्लब के एस. सुंदर नामक एक सदस्य ने बताया कि हालांकि सरकार द्वारा प्रतिबंधों में रियायत देने के साथ एसओपी की घोषणा की गई है। लेकिन कोरोना की डर की वजह से ं अधिक लोग नहीं आ रहे हैं। कई प्रतिष्ठान पर्याप्त कमाई नहीं होने की वजह से अभी कई महीनों तक बंद करने को लेकर विचार कर रहे हैं। इस समय सरकार का हस्तक्षेप व्यापारियों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा।
Published on:
01 Nov 2020 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
