10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीस साल में भी नहीं बढ़ी वेलचेरी रोड की चौड़ाई, सडक़ों पर बढ़ रहा अतिक्रमण

वेलचेरी के मतदाता बेबाक बोले...दावों-वादों पर नहीं भरोसा, अब तो चाहिए सिर्फ विकास

2 min read
Google source verification
बीस साल में भी नहीं बढ़ी वेलचेरी रोड की चौड़ाई, सडक़ों पर बढ़ रहा अतिक्रमण

बीस साल में भी नहीं बढ़ी वेलचेरी रोड की चौड़ाई, सडक़ों पर बढ़ रहा अतिक्रमण

चेन्नई.

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार में जुटे हैं तो मतदाता भी अपनी उम्मीदों को लेकर रायशुमारी में लगे हैं। राजस्थान पत्रिका टीम ने वेलचेरी में प्रवासियों की समस्याएं और आने वाली सरकार से उनकी उम्मीदें जानने पर चर्चा की। इसमें लोगों ने बेबाकी से वेलचेरी से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और सडक़ों की चौड़ाई और अतिक्रमण के मुद्दे पर खुलकर बोले। उनका कहना था कि पिछले 20 वर्षों से वेलचेरी रोड की चौड़ाई नहीं बढ़ पाई है। इससे आए दिन जाम से जूझना पड़ता है। इस सडक़ की चौड़ाई का मुद्दा हर बार विधानसभा और नगर निगम चुनाव में उठता है, लेकिन इसकी चौड़ाई नहीं बढ़ पाई।

इनका कहना है

सडक़ सुधार हो

वेलचेरी के अधिकांश क्षेत्रों की सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत है। रोड संकरी होने से लोग परेशान होते हैं। नई सरकार और सांसद से प्रवासी व्यापारियों की यही अपेक्षा हैं।

- पूरनचंद कोठारी (जिला-पाली, गांव-डिगरना)

------------

सडक़ों पर बढ़ रहा अतिक्रमण

सरकार की अनदेखी से सडक़ों के फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों ने यातायात व्यवस्था को बदहाल कर दिया है। आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- सुनीलचंद जैन (जिला-नागौर, गांव-थांवला)

------------

मेट्रो वाटर सप्लाई नियमित हो

इलाके में मेट्रो वाटर सप्लाई नियमित नहीं होती। पानी भी पीने योग्य नहीं होता। इसका रंग पीला होता है। नगर निगम ध्यान दे।

- प्रकाश भंडारी, (जिला-जोधपुर, गांव-पीपाड़)

-------------

सडक़ों पर गड्ढें

बिना सोचे समझे काम करने से सडक़ों पर गड्ढे पड़ गए हैं। सडक़ें ऊपर नीचे होने से सीवरेज के चैंबर भी बेतरतीब बने हैं जिससे बारिश के दिनों में परेशानी होती है।

- सुरेश चौरडिया (जिला-नागौर, गांव-भेरुंदा)

------------

एमटीसी बस संचालन में कमी

वेलचेरी से ब्रॉडवे सहित महानगर के कई इलाकों में चलने वाली एमटीसी बसों का संचालन रोक दिया गया है। बस संख्या 21एल, 1जी सहित बसें बंद हो गई, जल्द शुरू हों।

- गौतमचंद (जिला-नागौर, गांव- थांवला)

---------

पढ़े लिखे उम्मीदवार चुनें

सरकार ऐसी हो जो मुफ्त की योजनाएं नहीं रोजगार उपलब्ध कराएं। अच्छे उम्मीदवार का चयन होना चाहिए। जब तक स्वच्छ राजनीति न होगी क्षेत्र का विकास संभव नहीं।

- नेमीचंद कोठारी (जिला-ब्यावर)

-----------

मतदान हमारा अधिकार

लोकतंत्र के लिए सभी कार्य छोड मतदान जरूर करें। मतदान में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। हम सब क्षेत्र का विकास चाहते हैं, इसलिए बिना किसी दबाव व प्रलोभन के मतदान करें।

- संपतराज जैन (जिला-भीलवाड़ा, गांव- दौलतगढ़)