21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: अगले कुछ दिनों में कई जिलों में तापमान में होगी वृद्धि

Marina Beach

Google source verification

चेन्नई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु के कई जिलों में तापमान में वृद्धि की भविष्यवाणी की है। मध्यम पूर्वी-उत्तर पूर्वी हवाओं के प्रभाव में अगले कुछ दिनों तक तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में शुष्क मौसम रहेगा और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। इस बीच उत्तर-पूर्वी हवा के कारण तमिलनाडु में खासकर चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों सहित राज्य के तटीय जिलों में सुबह के समय धुंध छाई रहेगी। नतीजतन सुबह के समय अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जो औसतन क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आरएमसी ने कहा कि मंगलवार को ईरोड और करूर जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में पूरे राज्य में शुष्क मौसम की स्थिति का अनुमान है।