हिंदी बहुल क्षेत्र साहुकारपेट के लोगों ने शायद ही सोचा होगा कि चेन्नई में जल संकट इस कदर होगा कि उन्हें एसी तक के पानी का उपयोग करना पड़ जाएगा। शायद नहीं, लेकिन यह सच है कि पिछले दो महीनों से साहुकारपेट के पेरूमाल गार्डन स्ट्रीट समेत अन्य जगहों में रहने वाले अधिकांश हिंदी भाषियों की व्यथा एक समान है। पेरूमाल गार्डन स्ट्रीट में स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वालों का कहना है कि पिछले दो महीनों से पानी का संकट इस तरह गहरा गया है कि हर वक्त जेहन में एक ही बात आती है कि इस संकट से उबरा कैसे जाए।