
पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी यशिका आनंद
चेन्नई. अभिनेता आरव और आशिमा नरवाल अभिनीत 'राजा भीम' के हाल ही में लॉन्च टे्रलर में अभिनेत्री यशिका आनंद की आश्चर्यजनक उपस्थिति ने दर्शकों को आश्चर्य में डाल दिया। फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट हो रहा है कि यह एक्शन, मस्ती और रोमांस से भरपूर है। हालांकि ट्रेलर यशिका आनंद की उपस्थिति से फिल्म में उनके रोल को लेकर दर्शकों की रुचि बढ गई।
इस पर फिल्म के निर्देशक नरेश संपत ने कहा यशिका आनंद फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म के स्क्रीनप्ले में उनका किरदार अप्रत्याशित ट्वीस्ट और मोड़ पेश करेगा। खासकर प्री-क्लाइमेक्स हिस्से के दौरान।
मानव-पशु संबंधों के अलावा, ट्रेलर ने यह जानने की जिज्ञासा पैदा की है कि क्या राजा भीम अवैध हाथी दांत के व्यापार के मुद्दे के इर्द-गिर्द है या नहीं। इस पर नरेश ने कहा इसमें ऐसे कई ट्विस्ट और टर्न हैं, जिन्हें पूरे शो में दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा। एस मोहन द्वारा प्रोड्यूस राजा भीमा में नासर, केएस रविकुमार, सयाजी शिंदे और योगी बाबू की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।
Published on:
30 Dec 2019 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
