9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छतरपुर

20 हजार के इनामी आरोपी अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर गिरफ्तार

लंबे समय से हत्या के प्रयास के मामले में फरार था आरोपी

Google source verification

छतरपुर. छतरपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के 20 हजार के इनामी आरोपी को बुंदलखंड एक्सपे्रस वे से गिरफ्तार किया है। आरोपी को बांदा की ओर जाते हुए पुलिस ने गुरुवार देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर घेराबंदी करके पकड़ा। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पूरे मामले को नौगांव थाना पुलिस संभाल रही है।

कुख्यात आदतन आरोपी अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर फरारी के दौरान कृत्यों से सामान्य जनमानस के मध्य व्याप्त भय व आतंक के कारण पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन के द्वारा फरार आरोपी अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर पर 20 हजार रुपए के इनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी। आरोपी पर हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी देना, गाली-गलौज, मारपीट करना, बलवा व अवैध शस्त्र रखने के कई अपराध पूर्व में पंजीबद्ध हैं।पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व सीएसपी छतरपुर रत्नेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित कर कुख्यात बदमाश की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी नौगांव सतीश सिंह, थाना प्रभारी चंदला प्रशांत सेन, चौकी प्रभारी पहरा संजय पांडेय की टीम द्वारा साइबर सेल के सहयोग से कुख्यात बदमाश अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गुरुवार रात को सूचना मिली कि अब्दुल समीर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर बांदा की ओर जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे पर घेराबंदी की आरोपित अब्दुल समीर को पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली पुलिस ने नौगांव थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई नौगांव पुलिस द्वारा की जाएगी।इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुजूर, थाना प्रभारी नौगांव सतीष सिंह, थाना प्रभारी चंदला प्रशांत सेन, चौकी प्रभारी पहरा संजय पाण्डेय, नेहा गुर्जर, छत्रपाल सिंह, देवेंद्र सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह, अरविन्द शर्मा, राजन सिंह, संजय साहू, आदित्य परिहार, अंकित उपाध्याय, कुलदीप, विकाश खरे, सत्येन्द्र सिंह यादव, रूपेश, आशीष पटेल, प्राण सिंह, साईबर सेल से सिध्दार्थ शर्मा, कल्पना गुप्ता, संदीप तोमर, किशोर रैकवार, प्रदीप यादव, विजय शुक्ला, धर्मराज पटेल, राहुल सिंह भदौरिया व विजय सिंह की मुख्य भूमिका रही।