31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baba Bageshwar : कैसे रोज बदल जाती है बाबा बागेश्वर से शादी होने वाली लड़की, देखें ये VIDEO

Pandit Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कह दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
baba bageshwar

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। ये चाहे भारत में हो या दुबई में हो। जहां भी जाते हैं इनके पीछे लाखों की भीड़ पहुंच जाती है। आए दिन उनकी शादी को लेकर काफी चर्चाएं रहती हैं। बीते 22 मई से 26 मई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री(Pandit Dhirendra Shastri) दुबई में कथा सुना रहे थे। शादी की बात को लेकर एक बार फिर से धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी बात कह दी है।

बागेश्वर धाम चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों से कहते नजर आ रहे हैं कि जो बागेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल पर आता है वही सत्य है। दूसरे यूट्यूब चैनलों को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग व्यूज बढ़वाने के चक्कर में रोज हमारी शादी करवा देते हैं। रोज हमारा हैप्पी बर्थडे करवा देते हैं। रोज न जाने क्या-क्या यूट्यूब पर पोस्ट कर देते हैं। उसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन लोगों को उससे भ्रामक जानकारी प्राप्त होती है।

आगे बागेश्वर बाबा (Baba Bageshwar) ने कहा कि इसमें एक अद्भुत बात यह भी है कि रोज हमारी शादी होने वाली लड़की को बदल देते हैं। कम से कम एक तो फिक्स रहे तो ठीक है। कम से कम हम भी प्रसन्न हो जाएंगे, कि अब झंझट खत्म। पर यह लोग यूट्यूब चलाने के चक्कर में सब जगह डाल देते हैं। इससे हमें कोई दिक्कत नहीं। वह अपना काम कर रहें हैं। आपको सावधान रहने की जरुरत कि आपको कई असुविधा न हो, कोई भ्रामक जानकारी न मिले।