
Chhatarpur
छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सटई रोड पर रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे आधा दर्जन बाइक सवारों ने हवाई फायरिंग करते हुए तलवार से बजरंग सेना प्रमुख रणवीर पटैरिया पर हमला कर दिया। तलवार बजरंग सेना प्रमुख रणवीर पटैरिया के हाथ में लग गई। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। घायल अवस्था में रणवीर पटैरिया सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां उन्होंने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन सौंपा। पुलिस रणवीर पटैरिया को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल लाई। उधर मामला दर्ज न होने पर बजरंग सेना के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी, सीएसपी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम खुलवा दिया।
जानकारी के अनुसार बजरंग सेना प्रमुख रणवीर पटेरिया रविवार की रात करीब नौ बजे अपने एक मित्र नीतेंद्र चौबे के यहां भागवत में गए थे। जब वह अपने दोस्तों के साथ वापस लौट रहे थे तभी सिविल थाना क्षेत्र के सटई रोड स्थित बेहर के हनुमानमंदिर के पास बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने फायरिंग करते हुए बजरंग सेना प्रमुख रणवीर पटैरिया पर तलवार से हमला कर दिया।
तलवार रणवीर पटेरिया के हाथ में लग गई। रणवीर पटेरिया ने बताया कि कुछ अन्य दल व संगठन के लोगों ने हमला कराया है। इससे पूर्व छत्रसाल नगर में इन्हीं लोगों के द्वारा बजरंग सेना के बोर्डो को भी पोता गया था। जिसकी शिकायत एसपी से की गई थी। रविवार की रात बाइक से आए आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। घटना की नामजद शिकायत थाने में की गई है। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस दौरान जिला अस्पताल में पुलिस मौजूद रही। साथ ही घटना स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद रात में बजरंग सेना के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी, सीएसपी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम खुलवा दिया।
Published on:
30 Apr 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
