
छत्रसाल चौराहा, बस स्टैंड और चौक बाजार में पटाखे फोड़कर मिठाइयां बांटकर ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मनाई
छतरपुर। हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर को रेप के बाद जिंदा जलाने की घटना का बजरंग सेना द्वारा पूरे देश विरोध किया गया था और मांग की गई थी कि आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी हो। वहीं देश में हो रहे विरोध को देखते हुए चारों आरोपियों का हैदराबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया। जिसकी खुशी में शनिवार को बजरंग सेना ने छतरपुर में पुलिस का सम्मान करते हुए छत्रसाल चौराहा, बस स्टैंड और चौक बाजार में पटाखे फोड़कर मिठाइयां बांटकर ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मनाई। इस मौके पर बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर पटैरिया ने कहा कि हैदराबाद पुलिस की तर्ज पर ही उन्नाव केस के अपराधियों का एनकाउंटर किया जाए। साथ ही देश की बेटियों से अपील की कि हम सब आपके साथ है। आपको इन दरिंदों से डरने की नहीं लडऩे की जरूरत है। साथ कि हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए उन्होंने पूरे देश मे बजरंग सेना के कार्यकतार्ओं द्वारा रेप की घटनाओं का विरोध करने पर उनका भी धन्यवाद किया। साथ ही मीडिया का भी धन्यवाद किया। अंत में युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि हमारे देश में बेटियों को को दुर्गा का रूप माना जाता है हमे उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए लडऩा जरूरी है। बजरंग सेना हमेशा उन लोगों का सम्मान करती रहेगी जो समाज और देश की सेवा में समर्पित हैं। इस खुशी के क्षण में अरुण पाठक, तनुज गंगेले, सत्यम शर्मा, अतिन शुक्ला, महेंद्र दुबे, आशीष सेन, राहुल पटैरिया, हरिश्चंद्र प्रजापति, सचिन शुक्ला, अतुल पाठक, छोटू तिवारी, स्वदेश तिवारी, गोलू सोनी, अनिल साहू, बाबा अवस्थी, अनिल अहिरवार, देवेश साहू, विकल रावत, हर्ष राय, रामपाल, सत्यम तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
08 Dec 2019 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
