24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023 से पहले क्रिकेटर कुलदीप यादव ने बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

Asia Cup में कुलदीप यादव ने किया है शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैचों में क्रमश: 5 और 4 विकेट लिए ।

2 min read
Google source verification
kuldeep_yaday_bageshwar_dham.jpg

टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ASIA CUP में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे जहां उन्होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया। कुलदीप यादव पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के शिष्य हैं और एशिया कप से पहले भी वो धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस बार कुलदीप यादव पूरे परिवार के साथ बागेश्वर धाम आए थे और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए भी बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया।

पूरे परिवार के साथ लिया बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद
कुलदीप यादव अपने पूरे परिवार के साथ छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंचे जहां उन्होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। बाबा बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक पेज से कुलदीप यादव की पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते हुए तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। पोस्‍ट के कैप्सन में लिखा गया है चाइनामैन के नाम से विश्व प्रसिद्ध स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय शिष्य कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंचे। एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए भी आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें- आपके शहर में आ रहे हैं पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, 27 से शुरु होगी हनुमंत कथा, जोरों -शोरों से शुरु हुई तैयारियां

बीते दिनों यजुवेन्द्र चहल ने भी लिया आशीर्वाद
बता दें कि कुलदीप यादव के साथ ही टीम इंडिया के दूसरे स्टार स्पिनर यजुवेन्द्र चहल भी बीते दिनों पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। तब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लेते यजुवेन्द्र चहल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं। चहल का एशिया कप की टीम के लिए सिलेक्शन नहीं हुआ था जिसके बाद वो बाबा बागेश्वर धाम की शरण में पहुंचे थे और इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल भी खड़े हुए थे।

देखें वीडियो- रोमांचक सफर पर 25 बाइकर्स