9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देने वालो से सावधान

रेलवे बोर्ड ने जारी किया अलर्टसंदेह हो तो हेल्पलाइन नंबर 182 पर कर सकते हैं संपर्क

less than 1 minute read
Google source verification
रेलवे बोर्ड ने जारी किया अलर्ट

रेलवे बोर्ड ने जारी किया अलर्ट

छतरपुर। भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से बचने के लिए रेलवे वार्ड ने अलर्ट जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि भारतीय रेलवे में सीधी भर्ती की प्रक्रिया रेलवे भर्ती एजेंसीज रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) के माध्यम से पूरी तरह से कंपयूटरीकृत लिखित परीक्षा पद्धति से की जाती है। चयन पूरी तरह से उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर किया जाता है। भर्ती प्रक्रिया हेतु रेलवे भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की आधिकारिक वेबसाइट तथा राष्ट्रीय समाचार पत्रों व रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन ही प्रामाणिक है। इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा किसी भी एजेंट या चालू कोचिंग सेंटर को नियुक्त नहीं किया गया है ।

रेलवे प्रशासन को शिकायतें मिल रही है , जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों तथा आम जनता को भारतीय रेल में नौकरी दिलवाने के झूठे वादे, प्रभाव, धन और अनुचित साधनों के साथ या फर्जी नियुक्ति पत्रों के साथ धोखा दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने उम्मीदवारों तथा आम जनता से ऐसे धोखेबाज़ों से सतर्क व सावधान रहने की अपील की है।

रेलवे में भर्ती संबंधी विज्ञापन के वास्तविकता की पहचान हेतु रेलवे द्वारा प्रमाणित रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन देखें तथा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें। यदि कोई रेलवे में नौकरी दिलाने में आपकी मदद का दावा करते हुए पैसे की मांग करे तो इसकी सूचना तथा संदेह के मार्गदर्शन और स्पष्टीकरण के लिए रेलवे हेल्पलाइन नं 182 में संपर्क कर सकते हैं।