29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

जिले के आठों विकासखंड में बनेंगे सीएम राइज स्कूल के भवन

जिले के चार विकासखंडों में बन रहे स्कूल भवन, तीन के टेंडर हुए, एक की स्वीकृति का इंतजार

Google source verification

छतरपुर. जिले के सभी आठ विकासखंडों में सीएम राइज स्कूल के भवनों का निर्माण किया जाना है। जिसमें से 4 विकासखंडों में सीएम राइज स्कूल भवनों का पिछले चार माह से निर्माण कार्य जारी है। तीन विकासखंडों में भवन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिनका निर्माण इसी माह शुरू किया जाएगा। भवन निर्माण 18 माह में पूरा किया जाना है।

मार्च में ही शुरु हो जाएगा नए टेंडर का निर्माण
मप्र बिल्डिंग डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ईई अच्छेलाल अहिरवार ने बताया कि जिले के सभी 8 विकासखंडों में एक-एक सीएम राइज स्कूल भवन प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है। जिसमें से जिले के छतरपुर विकासखंड, बिजावर, नौगांव और बकस्वाहा विकासखंड में भवनों का निर्माण कार्य बीते नवंबर से जारी, जो प्लिंथ लेवल तक पहुंच गया है। चंदला विकासखंड में निर्मित होने वाले भावन की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसका निर्माण इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगा। वहीं बारीगढ़ और राजनगर विकासखंड के टेंडर खुल गए हैं। संबंधित ठेकेदार से अनुबंध कर मार्च में ही इनका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

बड़ामलहरा का भवन अटका
चार विकासखंड में सीएम राइज स्कूल भवनों का निर्माण नवंबर 2022 से जारी है। इसलिए मुख्य भवन प्लिंथ लेवल तक आ गया है। वहीं तीन भवनों का निर्माण शुरू होने वाला है। वहीं बड़ामलहरा में भवन निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग जमीन का चिह्नांकन नहीं कर पाया है। इसलिए अब तक इसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी नहीं हो पाई है। जिससे निर्माण अधर में अटका हुआ है।

मुख्य के साथ दो सहयोगी भवन होंगे
मप्र बिल्डिंग डवलपमेंट कॉर्पोरेशन ईई ने बताया कि सीएम राइज परिसर में मुख्य भवन के साथ दो सहयोगी भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मुख्य भवन का निर्माण 43.80 बाई 66 मीटर में होगा। वहीं दूसरे भवन का निर्माण 20.90 बाई 35.45 मीटर और तीसरे भवन का 20.90 बाई 34.85 में निर्मित किया जाएगा। इसके साथ ही बाउंड्रीवॉल, पानी के लिए बोर और लाइट की व्यवस्था की जाएगी।