
kMKNM
छतरपुर. शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत देरी रोड में कैंपियन स्कूल के पास बारात से भरी बस बिजली के तारों से टकरा गई। जिसके बाद बिजली के तार एक कार व बस के ऊपर जा गिरे। हादसा इतना भयंकर था कि वहां मौजूद आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। बिजली के तार टूटकर जमीन पर जा गिरे। हादसे के दौरान वहां मौजूद हाथ चालक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसे लोग अस्पताल लेकर भागे जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी। इस दुर्घटना की जानकारी लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जो करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची। जब तक अफरा-तफरी मची रही। यह घटना मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है। लोगों का आरोप था कि बिजली कर्मचारियों द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
Published on:
27 Feb 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
