1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइट, पानी और सफाई की आए समस्या तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल

नल, बिजली और सफाई से संबंधित कोई समस्या आ रही है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस फोन उठाईये और टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दीजिये.

2 min read
Google source verification
light.jpg

छतरपुर. अगर आपको नल, बिजली और सफाई से संबंधित कोई समस्या आ रही है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस फोन उठाईये और टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दीजिये, आपकी समस्या चंद मिनटों में दूर हो जाएगी।

दरअसल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कलेक्टर संदीप जीआर ने शहरवासियों की सुविधा के लिए अच्छी शुरूआत की है, उन्होंने विभागीय समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए जाएं, अगर किसी को नल, बिजली या सफाई से संबंधित कोई समस्या नजर आती है, तो वह इन नंबरों पर कॉल करके समस्या को दूर करवा सकता है।


ये हैं टोल फ्री नंबर
अगर आपके घर के आसपास की लाईटें नहीं जल रही है, वहां गदंगी नजर आ रही है या फिर समय से नल नहीं आए, नलों में गंदा और दूषित जल आ रहा है या अन्य कोई इसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर 1800-233-240-484 पर कॉल करें, ये कंट्रोल रूम का नंबर है, यहां सुबह ६ बजे से रात १० बजे तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए एक व्यक्ति तैनात किया गया है, चूकि शहर में हजारों परिवार रहते हैं, इस कारण हो सकता है कभी आप फोन करें और बीजी आए तो आप कुछ देर रूकने के बाद फिर से फोन करें, निश्चित ही आपकी बात हो जाएगी।


हर वार्ड में करें जल संवाद
कलेक्टर ने गर्मी के मौसम में पेयजल संकट की समस्या को दूर करने के लिए निर्देश दिए कि हर वार्ड में जाकर जल संवाद करें, वहां स्वच्छ पेयजल मिलने में अगर कोई समस्या आ रही है, तो वह कैसे दूर होगी, इसका भी हल निकालें, ताकि शहरवासियों को हमेशा साफ और स्वच्छ जल मिलें।

यह भी पढ़ें : बाल विवाह की सूचना पर आ रहे जवाब- माफ करें, मैं नहीं रूकवा सकता विवाह

दुकानदारों को करें जागरूक, नहीं तो लगाएं जुर्माना
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन को भी जागरूक करें, दुकानदारों से भी कहें की कचरा डस्टबीन में एकत्रित करें और जब कचरा वाहन आए उसमें डालें, अगर दुकानदार ऐसा नहीं कर रहे हैं और यहां वहां कचरा फेंक रहे हैं, तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई करें।