23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण का ऐलान, मैं हर व्यक्ति को पक्का मकान दिलाउंगा

chandrashekhar ravan news- छतरपुर में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण की चुनावी हुंकार...।

2 min read
Google source verification
chhatarpur.png

छतरपुर। भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद 'रावण' ने समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील करते हुए ‘जिसका वोट उसका राज’ का नारा दिया। समाज के लोगों के अच्छे दिन के लिए सत्ता में भागीदारी करने के लिए समाज के नेताओं को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने आरडी प्रजापति के साथ खड़े होने की बात भी कही। इसके साथ ही समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में पैसों के चक्कर में न पड़कर समाज के उत्थान के लिए वोट करें।

आजाद समाज पार्टी के बैनर तले छतरपुर के मेला ग्राउंड में आमसभा का आयोजन किया गया था।। आमसभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने छतरपुर से हुंकार भरते हुए कहा कि यदि कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो उसका इलाज हो जाएगा, यही बताने के लिए मैं यहां आया हूं।

रावण ने कथावाचकों और पंडितों पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोग अभी की सरकार के भरोसे बैठे हुए हो, याद रखना निजाम बदलेगा। तुम्हारे एक-एक कारनामों की जांच की जाएगी। रावण ने यह भी कहा कि इस राज्य में एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

चंद्रशेखर 'रावण' ने कहा कि आजादी के 75 सालों बाद भी हमारे पास पक्के माकन नहीं है। मैं मध्यप्रदेश के हर व्यक्ति को पक्का मकान दिलाकर रहूंगा। देश की सरकारी जमीनें हमारी हैं।हर व्यक्ति को खेती करने योग्य जमीन दी जाना चाहिए।

पूर्व एमएलए बोले- मेरे एनकाउंटर की तैयारी

छतरपुर के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने सभा में कहा कि हमें जाति का नहीं, शुद्र होने का सर्टिफिकेट दो। एसपी, एएसपी सभी एके47 लेकर मेरे घर में घुस आए थे। पुलिस अपने साथ विदेशी, मुद्रा, करोड़ों रुपए, आरडीएक्स, अवैध हथियार, मादक पदार्थ लेकर गए थे कि आरडी प्रजापति को फंसा दो, उसका एनकाउंटर कर दो। बाबा साहब ने अपने लड़के खो दिए थे। मैं अपना लड़का भी खो रहा हूं, भले ही उसको टिकट न मिले, लेकिन मैं इसका गला नहीं काट सकता।