21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhatarpur Murder : बीवी की हत्या कर पति 6 साल के बेटे को लेकर फरार

घर में मिली महिला की लाश, पति और 6 साल का बेटा, पति पर हत्या का शक

2 min read
Google source verification
chhatarpur.jpg

छतरपुर. छतरपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला का शव उसके ही घर से बरामद हुआ है। महिला का पति व उसका 6 साल का बेटा घर से गायब हैं। आशंका जताई जा रही है कि पति ने ही पत्नी की हत्या की है और बीवी को मौत के घाट उतारने के बाद पति बच्चे को लेकर भाग गया है। ये भी जानकारी मिली है कि दोपहर को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और घर से जोर जोर से चिल्लाने की आवाज भी आई थी।

घर में मिली महिला की लाश
छतरपुर के नौगांव के धौर्रा मंदिर के पास रहने वाली 28 साल की शिखा चौबे की लाश उसके घर से संदिग्ध हालत में बरामद हुई है। शिखा के सिर पर चोट का निशान है जिससे अंदेशा है कि सिर पर डंडा या फिर कोई और भारी चीज मारकर उसकी हतया की गई है। शिखा के पति का नाम कल्लू चौबे है जो वारदात के बाद से गायब है। शिखा का एक 6 साल का बेटा भी है जिसे पिता कल्लू अपने साथ ले गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पति कल्लू चौबे शराब पीने का आदी है और अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते थे।

यह भी पढ़ें- Ujjain Rape Case : आरोपी के पिता ने कहा- 'उसे गिरफ्तार क्यों किया गोली मार देनी थी'

बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो घर में महिला की लाश पड़ी हुई थी। उसका पति व 6 साल का बेटा घर से गायब है। जिससे अंदेशा है कि पति पत्नी की हत्या करने के बाद बच्चे को लेकर भाग गया है। पुलिस को ये भी शक है कि पति कल्लू कहीं बेटे के साथ कोई घटना न घटित कर दे। इसलिए पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुट गई है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देखें वीडियो- तेज रफ्तार बस का टायर फटा और पुल से नीचे जा गिरी, LIVE VIDEO