
छतरपुर. छतरपुर में रविवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला की उसके ही घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 22 के बायपास रोड स्थित फूला देवी मंदिर के पास की है। जहां एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है वहीं सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।
धारदार हथियार से महिला की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। मृतक महिला की शिनाख्त महोबा जिले के महोबकंठ की रहने वाली रोशनी के तौर पर हुई है। 28 साल की रोशनी फूला देवी मंदिर के पास एक कंपनी में चौकीदार गोपाल रैकवार के साथ रहती थी। रविवार को देर शाम स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को महिला का शव मिला। महिला के साथ रहने वाला युवक गोपाल रैकवार फरार है ।
रविवार को ही लौटकर आई थी
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि महिला करीब 6 माह से फूला देवी मंदिर के पास में एक मकान में किराए से युवक के साथ रहती थी। जिस युवक के साथ महिला रहती थी उसका नाम गोपाल रैकवार है जो कि विनय इंडस्टीज में चौकीदारी करने के साथ ही वहीं पर एक कमरे में रह रहा था। महिला करीब 15 दिन पहले अपने मां-बाप के पास महोबा चली गई थी। रविवार को ही वापस लौटकर आई थी इस तरह की जानकारी मिली है। महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। चौकीदार गोपाल फिलहाल फरार है । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
Published on:
24 Sept 2023 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
