27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ाने के लिए छत्रसाल चौराहा व बिजावर नाका का होगा चौड़ीकरण

शहर के चौराहों और तिराहों पर चौड़ीकरण और रेनोवेशन कार्य करके ट्रैफिक की रफ्तार को बढ़ाया जाए और शहर की सडक़ों को सुंदर और स्वच्छ दिखाया जाए। इस पहल के तहत कई अन्य स्थानों पर भी चौड़ीकरण के कार्यों की योजना बनाई गई है।

2 min read
Google source verification
chhatarsal chouk

छत्रसाल चौक का होगा चौड़ीकरण

शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा पिछले एक साल में कई महत्वपूर्ण चौड़ीकरण कार्य किए गए हैं। इनमें चार प्रमुख स्थानों का चौड़ीकरण किया गया है, जिनसे जाम की समस्या में कमी आई है और सडक़ पर दुर्घटनाओं को भी नियंत्रित किया गया है। इन स्थानों पर नगर पालिका ने फुटपाथ और अन्य रिनोवेशन कार्य भी कराए हैं, जिससे न सिर्फ यातायात आसान हुआ है, बल्कि शहर के चौराहे भी सुंदर और व्यवस्थित दिखाई देने लगे हैं।

चौड़ीकरण की ये है योजना

  1. छत्रसाल चौराहा: छतरसाल चौराहे पर चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है, जिससे यहां होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी। वर्तमान में अदालत रोड पर स्थान की कमी के कारण यातायात विभाग द्वारा लगाए गए सिग्नल ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे, और कई बार जाम की स्थिति बनती थी। इस समस्या को हल करने के लिए यहां चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे छोटे और बड़े वाहनों के लिए मार्ग में सुगमता आएगी। साथ ही, यातायात पुलिस चौकी और नगर पालिका के शौचालय के पास भी चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।
  2. आकाशवाणी तिराहा: इस तिराहे पर भी नगर पालिका ने चौड़ीकरण और रेनोवेशन कार्य किया है। यहां सडक़ की चौड़ाई बढ़ाकर फुटपाथ की सुविधा भी दी गई है, जिससे यहां होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आई है।
  3. कॉलेज चौराहा: उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के पास स्थित कॉलेज चौराहा पर डिवाइडर को तोडकऱ और अतिक्रमण को हटाकर चौड़ीकरण किया गया है। इसके साथ ही, रेनोवेशन कार्य भी किए गए हैं, जिससे यातायात सुगम हुआ है और जाम की स्थिति में भी कमी आई है।
  4. पुराना पन्ना चौराहा: इस चौराहे पर भी चौड़ीकरण कार्य पहले ही किया जा चुका है, और इसका प्रभाव यातायात के प्रवाह को बेहतर बनाने में सकारात्मक रूप से दिख रहा है।
  5. बिजावर नाका का चौड़ीकरण: अब नगर पालिका द्वारा बिजावर नाका के चौड़ीकरण की भी योजना बनाई गई है। इस नाके पर जरूरत पडऩे पर यातायात विभाग की चौकी और नगर पालिका का सुलभ कॉम्पलेक्स तोड़ा जा सकता है, ताकि यहां भी चौड़ीकरण के बाद यातायात सुगम हो सके। छत्रसाल चौराहे के चौड़ीकरण के लिए, यदि आवश्यकता पड़ी तो यातायात चौकी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, ताकि वहां से यातायात की रुकावट को कम किया जा सके।

नगर पालिका की पहल


नगर पालिका की प्रमुख योजना है कि शहर के चौराहों और तिराहों पर चौड़ीकरण और रेनोवेशन कार्य करके ट्रैफिक की रफ्तार को बढ़ाया जाए और शहर की सडक़ों को सुंदर और स्वच्छ दिखाया जाए। इस पहल के तहत कई अन्य स्थानों पर भी चौड़ीकरण के कार्यों की योजना बनाई गई है।

सीएमओ की प्रतिक्रिया


हमारी कोशिश है कि शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर चौड़ीकरण के साथ-साथ रेनोवेशन कार्य भी किए जाएं ताकि ट्रैफिक की रफ्तार सुगम हो और शहर की सडक़ें सुंदर दिखें।
माधुरी शर्मा, सीएमओ, छतरपुर

यातायात प्रभारी की प्रतिक्रिया


हमारे प्रयासों का मुख्य उद्देश्य है कि शहर के चौराहों पर यातायात सुगम हो और लोग बिना किसी परेशानी के अपनी मंजिल तक पहुंच सकें।
बृहस्पति साकेत, यातायात प्रभारी, छतरपुर