
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का निर्माणाधीन भवन
छतरपुर/घुवारा. जिले में अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। बड़ामलहरा, नौगांव और लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को सिविल अस्पताल में कन्वर्ट किया जा रहा है। वहीं घुवारा में 10 करोड़ की लाग से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। मध्यप्रदेश आवास पुलिस एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल अस्पताल भवन का निर्माण कर रहा है। भवन बनने के साथ मेडिकल स्टाफ भी बढ़ेगा। इस अस्पताल के बनने से 40 गांव की आबादी को घुवारा में ही बेहतर स्वास्थ सेवाएं मिल सकेंगी।
अस्पताल के लिए नए भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए 9 करोड़ 64 लाख 70 हजार की राशि भी स्वीकृत हुई। नया अस्पताल भवन छतरपुर रोड पर बनाया जा रहा है। नए अस्पताल में मरीजों के लिए सारी सुविधाएं एवं जांचों की व्यवस्था होगी। अब मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जल्द डॉक्टरों को पदस्थापना कराई जाएगी। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के रूम भी बनेंगे इस नए अस्पताल भवन के साथ डॉक्टरों एवं स्टाफ के लिए 2 एफ, 2 जी एवं 2 एच टाइप आवास भी बनाए जाएंगे।
प्रभारी बीएमओ डॉ. केपी बामोरिया ने बताया कि अस्पताल का भवन एवं डॉक्टर स्टाफ के भवन बनकर तैयार हो रहे हैं। जैसे भवन बनकर तैयार हो जाएगा तो अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन एवं अन्य तमाम प्रकार की जांचों की मशीनें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। अब जांचों के लिए एवं गंभीर रोगियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में स्थाई रूप से 6 डॉक्टर एवं एक महिला डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात
Published on:
11 Oct 2024 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
