
कांग्रेस नेताओं का अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा, अपराधियों को टिकट बांटने का आरोप, जनता से की बड़ी अपील
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जारी हुई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद प्रदेश में टिकट कटने से खफा हुए कांग्रेस नेताओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेशभर से लगातार विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में सूबे के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बिजावर विधानसभा सीट पर भी सूची में नाम न आने से खफा हुए संभावित दावेदारों द्वारा का विरोध बढ़ने लगा है। दरअसल, बिजावर विधानसभा से चरण सिंह यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से ही यहां बगावत के स्वर तेज होने लगे हैं।
बीती रात बिजावर विधानसभा से दावेदारी कर रहे पार्टी के करीब आधा दर्जन नेताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की है। इस दौरान इलाके के हजारों लोग भी मौजूद रहे और सीट पर पार्टी द्वारा दिए गए टिकट के खिलाफ अपनी सहमति भी दर्ज कराई। इस दौरान टिकट के संभावित दावेदारों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर पैसे लेकर टिकट बांटने तक का आरोप लगा डाला। साथ ही लोगों से इस बात पर भी सेहमति बनवाई कि वो इस बार चार किलो अनाज या फ्री की शराब के लिए वोट न करें।
रेत माफिया को मिला टिकट- आरोप
दरअसल बिजावर विधानसभा से चरण सिंह यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जिसके खिलाफ पार्टी नेताओं का विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्र से दावेदारी कर टिकट मिलने की उम्मीद लगाए नेताओं ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए पैसे का लेनदेन कर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, एक बार छले गए हैं और एक बार फिर पार्टी ने हमारे ऊपर बाहरी प्रत्याशी लाकर रख दिया। उनका कहना है कि कमलनाथ ने पैसे लेकर रेत माफिया को टिकट दिया है।
'पार्टी ने ऐसा उम्मीदवार उतारा जो न जनता को रास आ रहा न दावेदारों को'
उन्होंने कहा कि जनता से निवेदन करता हूं कि इस बार फ्री की शराब या चार किलो चावल के लिए वोट न दें। बल्कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए वोट दें। पार्टी ने इस बार आपकी विधानसभा से उत्तर प्रदेश के रेत माफिया को टिकट दिया है जो अपराधी प्रवृत्ति का है। इसके खिलाफ वारंट के साथ-साथ इनाम भी घोषित है ओर तो ओर कभी पार्टी का था ही नहीं। इसके पहले भी विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा से चुनाव लड़ता चला रहा है। पार्टी ने इस बार बिजावर विधानसभा सीट से अपना दावेदार उसे घोषित किया है जो की न जनता को रास आ रहा है और न दावेदारों को।
दो दिन बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेशभर में अन्य जगहों पर भी इसी तरह गुंडे बदमाशों और अपराधियों को टिकट दिया गया है। पार्टी के इस रवैय्ये से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगातार नाराजगी बढ़ रही है। अगर पार्टी दो दिनों के भीतर टिकट पर नया फैसला नहीं लेती तो निश्चित ही सभी प्रत्याशी एक जुट होकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। वहीं, कार्यक्रम में मौजूद नेताओं लोगों से इस बात की अपील भी की कि हमारी बात सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा फैलाएं ताकि इलाके की आवाज भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंचे।
Published on:
22 Oct 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
