28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावती को लेकर कांग्रेस नेता ने की आपत्ति जनक पोस्ट, भाजपा नेता ने किया समर्थन, फिर क्या हुआ …

छतरपुर में आपत्तिजनक पास्ट करने और समर्थन देने वाले जिलाध्यक्षों पर केस दर्ज।

2 min read
Google source verification
राजपूत शक्ति सम्मेलन में निशाने पर फिल्मकार संजय लीला भंसाली

राजपूत शक्ति सम्मेलन में निशाने पर फिल्मकार संजय लीला भंसाली

छतरपुर . फिल्म पद्मावती को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नाजिम चौधरी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रफत खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, कांग्रेस व भाजपा ने दोनों नेताओं के इस्तीफे ले लिए हैं। फिल्म पद्मावती के संदर्भ में आपत्तिजनक पोस्ट करने के विरोध में सोमवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सड़क पर उतर आए। इस दौरान नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नाजिम चौधरी द्वारा फिल्म पद्मावती को लेकर अलाउद्दीन खिलजी के समर्थन में राजपूत समाज को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। इस पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफत खान द्वारा समर्थन करते हुए गजब लिखा गया था।
आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सोमवार को करणी सेना, बजरंग सेना व अन्य संगठनों के पदधिकारी, कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने शिकायती आवेदन के आधार पर नाजिम चौधरी व रफत खान के खिलाफ धारा 153 ए 1 व 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया। दोपहर लगभग 12 बजे शहर के मोटे के महावीर मंदिर में विभिन्न संगठन के लोग एकत्रित हुए। इसके बाद भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए छत्रसाल चौराहा, चौबे तिराहा होते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे। एसपी विनीत खन्ना को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान करणी सेना के अध्यक्ष शुभप्रताप सिंह, बजरंग सेना के प्रदेश प्रमुख रणवीर पटैरिया, उपेंद्र प्रताप सिंह, हिंदू उत्सव समिति के पवन मिश्रा, क्षत्रिय समाज के रवि प्रताप सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं विवादित टिप्पणी के मामले में भाजपा द्वारा रफत खान से इस्तीफा ले लिया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने भी नाजिम चौधरी का इस्तीफ ले लिया।