19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली डांस में बड़ा कांड, कटी नाक लेकर अस्पताल पहुंचा युवक

mp crime: दिवाली डांस के दौरान दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, एक युवक ने दूसरे की दांत से काट दी नाक..।

less than 1 minute read
Google source verification
chhatarpur News

mp crime: मध्यप्रदेश के छतरपुर में दिवाली डांस के दौरान हुए विवाद में एक युवक की नाक काट ली गई। नाक काटे जाने के बाद युवक कटी नाक लेकर भागता हुआ अस्पताल पहुंचा। विवाद के दौरान युवक का भाई भी बीच बचाव करने पहुंचा था जिसके सिर भी फोड़ दिया गया। अब दोनों अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों भाई दिवाली के बाद होने वाला डांस देने के लिए गए थे उसी दौरान विवाद हो गया था।

घटना छतरपुर के डवकोई गांव का है जहां दिवाली डांस का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम देखने के लिए टीकमगढ़ जिले के महोविया गांव का रहने वाला रामचरण रजक अपने बड़े भाई रामगोपाल रजक के साथ आया हुआ था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि तभी शराब के नशे में डांस कर रहे अन्य युवकों को उनका थोड़ा सा धक्का लग गया। इससे विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और एक युवक ने रामचरण की दांतों से नाक काट दी तो वहीं अन्य युवक ने बड़े भाई रामगोपाल के सिर पर किसी चीज से वार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया।


यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: आ गई तारीख, जानिए किस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपए


दिवाली डांस कार्यक्रम में हुए विवाद की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद खत्म कराकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मोनिया त्योहार मनाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें दोनों तरफ के लोगों को चोट आई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।


यह भी पढ़ें- फिर रूलाएगी प्याज ! रिटेल में 60 रू. किलो तो मंडी में 4000 रू. क्विंटल पार हुए दाम