25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : कोविड सेंटर में कोरोना के मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस बात से था परेशान

फांसी लगाने से कुछ घंटे पहले कमिश्नर ने किया था कोविड सेंटर का दौरा। दोस्त ने बताया- भोपाल के चिरायु रेफर न किये जाने से था परेशान।

2 min read
Google source verification
BIG NEWS

बड़ी खबर : कोविड सेंटर में कोरोना के मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस बात से था परेशान

छतरपुर/ मध्य प्रदेश के छतरपुर में दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक ने कोविड सेंटर के अपने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि, मृतक के ताऊ छतरपुर के एक जानेमाने सामजिक कार्यकर्ता और राजनेता हैं और पिता कांग्रेस के पार्षद रहे हैं। मृतक की खुद एक जूते की फैक्ट्री थी साथ ही वो जूते का थोक व्यवसाय भी करता था। बस स्टैंड पर उसका अपना रेस्टोरेंट भी है। हालांकि, लॉक डाउन की अवधि में मार्च से लेकर अब तक युवक के तमाम कारोबार बंद थे।

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 29217 पहुंचा मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 830 ने गवाई जान

युवक के मन में थीं ये चिंताएं

जानकारी के मुताबिक, कोविड सेंटर में कल युवक की दूसरी ही रात थी। हालांकि, एक कॉमन फ्रेंड को मंगलवार को युवक ने बताया था कि वो पहले से ही कुछ बातों को लेकर चिंतित था, लेकिन वो अपनी चिंताओं को लेकर अपने किसी भी संबंधी से कह नहीं पा रहा था। वो जल्द से जल्द अपने घर जाना चाह रहा था। उसे लगता था कि, अगर कोरोना का इलाज ही कराना है, तो चिरायु भोपाल जाकर क्यों न कराया जाए। इस संबंध में उसने कई बार अस्पताल प्रबंधन से भी उसे भोपाल रेपर करने की अपील की थी। इसके अलावा, उसके ताऊ भी उसका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में कराने के प्रयास कर रहे थे।

पढ़ें ये खास खबर- डॉक्टर ने कहा था- सीएम शिवराज की जान को है कोरोना से खतरा, अब हुई FIR, जानें पूरी कहानी


पत्नी और बच्चों की भी थी चिंता

एक और चिंता उसे अपने परिवार की भी थी,एक दोस्त से बात करते हुए उसने कहा था कि, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे तीन दिन पहले ही ननिहाल से लौटे थे। उनके सेंपल भी लिए जाएंगे, कहीं मेरे बच्चों को भी कोरोना संक्रमण न निकले। इन्ही सब उधेड़ बुन के बीच 27 जुलाई की एक रात, 28 जुलाई का पूरा दिन युवक ने कोविड सेंटर में गुज़ारा और रात लगभग 12 बजे फाँसी लगा ली।