24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम राजा सरकार के दर पर श्रद्धालु की मौत, दर्शन के दौरान गिरे और कुछ ही देर में तोड़ दिया दम

Ram Raja Sarkar Orchha - एमपी के ओरछा के विश्व विख्यात रामराजा सरकार के दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मंदिर के दर पर ही उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
Death of a devotee who came to visit Ram Raja Sarkar of Orchha

Ram Raja Sarkar of Orchha- (image-source-patrika.com)

Ram Raja Sarkar Orchha - एमपी के ओरछा के विश्व विख्यात रामराजा सरकार के दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मंदिर के दर पर ही उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। दर्शन करते वक्त श्रद्धालु को अचानक दिल का दौरा पड़ा। वे वहीं गिर पड़े। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालु को सीपीआर दिया और फिर अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई। वे पुष्य नक्षत्र में रामराजा सरकार के दर्शन करने ओरछा आए थे। जब यह घटना घटी उस वक्त जिले के एसपी रायसिंह नरवरिया भी मंदिर परिसर में ही थे और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे।

भिंड के बहादुर पुरा रोन के निवासी जनक बघेल अपने दोस्तों के साथ राम राजा सरकार के दर्शन करने मंदिर आए थे। मंदिर में प्रवेश करते समय दरवाजे पर ही उनकी हालत बिगड़ गई और वे गिर गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसपर इंस्पेक्टर संदीप यादव ने सीपीआर दिया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में 50 साल के जनक बघेल की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :पीएम किसान सम्मान निधि में आया नया अड़ंगा, जांच में अटकी किसानों की अगली किस्त

दर्शन के दौरान जनक बघेल को हार्ट अटैक आया

मंदिर में दोपहर करीब 12 बजे यह घटना घटी। जनक बघेल पुष्य नक्षत्र में रामराजा सरकार के दर्शन के लिए भिंड से ओरछा आए थे। दोस्तों ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करते वक्त उन्हें चक्कर आ गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। और इंस्पेक्टर संदीप यादव ने सीपीआर दिया। इसके बाद जनक बघेल को पुलिसकर्मी अपनी ही गाड़ी से हॉस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ओरछा के थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा के अनुसार दर्शन के दौरान मंदिर के मुख्य गेट के बाहर जनक बघेल की तबियत खराब हुई। उन्हें हार्ट अटैक आया था। हॉस्पिटल में जनक बघेल की मौत हो गई।