
Bundelkhand Defense Corridor
छतरपुर। केन्द्र सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर में उत्तरप्रदेश के बुंदलेखंड के सात जिलों झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा और महोबा को शामिल किया गया है। जबकि मध्यप्रदेश के बुंदलेखंड स्थित सागर संभाग के छह जिले योजना में शामिल नहीं है। 20 हजार करोड़ के निवेश से बनने वाले कॉरिडोर में 2.50 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना है। कॉरिडोर में मध्यप्रदेश के बुंदलेखंड के छह जिलों सागर, छतरपुर, टीकमगढ़,दमोह, निवाड़ी और पन्ना को शामिल करने की मांग उठी है। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में रोजगार के अवसरो की कमी को देखते हुए सभी ने एकमत राय से कॉरिड़ोर में शामिल होने की मांग की है। कांग्रेस और भाजपा के नेताओं और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश को लाभ दिलाने की मांग उठाई है। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।
ये है कॉरिडोर
पिछले साल फरवरी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पीएम मोदी ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित करने की घोषणा की थी। इस कॉरिडोर में हथियार और रक्षा उपकरणों के कारखाने स्थापित किए जाएंगे। यह डिफेन्स कॉरिडोर अलीगढ़ से शुरू होकर आगरा, झांसी, चित्रकूट, कानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगा। कॉरिडोर में ड्रोन, वायुयान और हेलीकॉप्टर असेंबलिंग सेंटर, डिफेंस पार्क, बुलेट प्रूफ जैकेट, रक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस को बढ़ावा देने के उपकरण, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, डिफेंस इनोवेटिव हब आदि स्थापित किए जाने हैं।
ये है मांग
प्रधानमंत्री का मन और दिल बड़ा होना चाहिए, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के 13 जिलों को मिलाकर बुंदेलखंड बना है, ऐसे में उत्तरप्रदेश के हिस्से को शामिल करना और मध्यप्रदेश के हिस्से को छोडऩा नहीं चाहिए। मैने व्यक्तिगत रुप से प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, उनसे मांग की है कि मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड को शामिल किया जाए। हमारे इलाके में पिछड़ापन , बेरोजगारी को दूर करने के लिए उद्योगों की बेहद जरुरत है।
आलोक चतुर्वेदी, विधायक छतरपुर
बुंदलेखडं डिफेंस कॉरिडोर में मध्यप्रदेश के हिस्से को शामिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा जा रहा है। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी, कि हमारे इलाके के लोगों को भी रोजगार के अवसर दिए जाएं, कॉरिडोर में मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड को भी शामिल किया जाए। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बुंदलेखंड में विकास के लिए जल्द ही पीएम, सीएम से मुलाकात करेगा।
गोविंद असाटी, प्रदेश महामंत्री, कैट
बुंदलेखंड में मध्यप्रदेश का जो हिस्सा शामिल है, वहां सबसे ज्यादा पिछड़ापन और बेरोजगारी है। हमारे इलाके के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, इसके लिए मैं दमोह सांसद व मंत्री प्रह्लाद पटेल, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार से खुद बात कर रही हूं, उन्हें पत्र भी लिख रहीं हूं। हमारे इलाके के लोगों को अवसर मिले, इसके लिए सभी मंचों पर अपनी बात रखूंगी।
ललिता यादव, पूर्व राज्यमंत्री
Published on:
07 Sept 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
