
बिना हेलमेट लगाए मिल रहा पेट्रोल
छतरपुर. जिले भर में स्थित पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के धड़ल्ले से पेट्रोल व डीजल बिक रहा है। जबकि इस वर्ष के शुरूआत में पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के डीजल या पेट्रोल न देने के लिए कहा था। इस दौरान उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया था। इसके कुछ दिनों तक आदेश का पालन हुआ और अब फिर से पंपों में बिना हेलमेट या सीटबेल्ट लगाए ही ईधन दिया जा रहा है।
विडंबना ये है कि अधिकतर सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं में बाइक सवार ही सबसे अधिक प्रभावित हो रहे। सिर पर चोट लगने पर हेलमेट होने पर चालक की सुरक्षा हो जाती है। वहीं ४ पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट से भी चालक को सुरक्षा रहती है। वाहन चालक जहां हेलमेट व सीट बेल्ट प्रयोग करने में लापरवाही कर रहे हैं। वहीं पेट्रोल पंप मालिक भी वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे।
हालात ये हैं कि शहर के महोबा रोड, बस स्टैंड, नौगांव रोड के सभी ३-४ पंप, जवाहर रोड के पंप, सागर रोड के पंप, सटई रोड, देरी रोड और पन्ना रोड सहित पुलिस लाइन के पास स्थित पंप में भी ग्राहकों को बिना हेलमेट ही डीजल-पेट्रोल दिया जा रहा है। यहां पर आने वालों को न तो हेलमेट के लिए टोका जाता है और न ही उसकी जरूरत समझ़ी जा रही है। हालाकि बीते दिनों तक यहां पर बिना लेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने का पोस्टर लगाया गया था। लेकिन वह भी बीते दिनों से हट गया है।
पंपों में की थी जुगाड़
बीते करीब दो माह पहले तक अधिकतर लोग बिना हेलमेट के ही पंप में आ जाते थे, ऐसे में पंप में काम कर रहे कर्मचारी ही एक हेलमेट ग्राहक को देते थे और पेट्रोल भराने के बाद वापस ले लेते थे। करीब ३-४ माह तक चले इस खेल के बाद अब वह भी बंद कर दिया है। अब पंप में मौजूद कर्र्मचारी किया को भी सीट बेल्ट या हेलमेट के लिए नहीं टोकते हैं।
इनका कहना है
हम इसको दिखवाते हैं, अगर कोई पंप संचालक बिना हेलमेट के ईधन दे रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन में हेलमेट व ४ पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाएं।
नम: शिवाय अरजरिया, एडीएम, छतरपुर
Published on:
16 Sept 2023 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
