24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र-छात्राओं ने सीखे आपदा प्रबंधन के उपाय

हृदयाघात होने की स्थिति में क्रत्रिम श्वांस देकर व्यक्तियों और बच्चों को हम बचा सकते है

2 min read
Google source verification
Chhatarpur

Chhatarpur

छतरपुर। शासकीय नवीन महाविद्यालय राजनगर के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे के निर्देशन में छात्र-छात्राअें ने आपदा प्रबंधन का लगभग 125 से अधिक छात्र-छात्राअें ने एवं स्टाफ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. जेपी शाक्य ने बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे ने एनडीआरएफ की टीम का स्वागत किया। टीम कमांडर इंस्पेक्टर सुखदेव झारिया, होम गार्ड के कंपनी कमांडर बीके गुप्ता, एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर प्रेमलाल मिथान, एएसआई जीतेंद्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी राजेश कुमार, विकास कुमार, बृजेश यादव, छतरपुर होम गार्ड के नायक लखन लाल सोनी एवं भूपेन्द्र दुबे ने आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी देते हुए डेमो दिया। इंस्पेक्टर सुखदेव झारिया, प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हृदयाघात होने की स्थिति में क्रत्रिम श्वांस देकर व्यक्तियों और बच्चों को हम बचा सकते है। इसी प्रकार बाढ़, भूकंप, आग जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में 90 फीसदी आपदाएं बाढ़ से आती है। बाढ़ से लाखों लोग बेघर होते हैं फसलें नष्ट होती है, जानमाल की हानि होती है तथा पर्यावरण प्रदूषित होता है। झारिया ने बाढ़ के समय लाइफ जैकेट का प्रयोग, ट्यूब के प्रयोग, कसेडियों आदि का प्रयोग का डेमो दिया। आग लगने के प्रकार और आग बुझाने के तरीकों को समझाया। उन्होंने फायरमैन लिफ्ट, ऐयरनॉट, स्टेक्चर मेथड का डेमो देकर बहु मंजिला इमारत में फंसे व्यक्तियों को बचाने का उपाय बताया। इस टीम ने भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की भी जानकारी दी। कार्यशाला के समापन पर प्रो. जेपी शाक्य ने इस प्रशिक्षण को बेहद उपयोगी बताया तथा एनडीआरएफ की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. तैयब खान, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार चौरसिया, चंद्रेश, मनोज वाजपेयी, विकास नामदेव, हेमा मिश्रा, नीलकमल वाजपेयी, दीप्ति सोनी, नरेंद्र रैकवार, उमेश नामदेव, बखतलाल, रोहित पटेल, राहुल सारवान मौजूद रहे।