
खजुराहो के गरबा महोत्सव में देसी-विदेशी पर्यटक भी जमकर थिरके
खजुराहो. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के सामने नगर परिषद खजुराहो द्वारा गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गरबा नृत्य महोत्सव में स्थानीय नागरिकों के अलावा खजुराहो भ्रमण पर आए देसी और विदेशी पर्यटक भी शामिल हो रहे हैं।
नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष कविता सिंह लगातार 5 वर्षों से गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन कर रही हैं। महोत्सव में नगर के नौनिहालों ने अपने हुनर का प्रदर्शन मंच के माध्यम से किया। बच्चोंं की प्रस्तुति को देसी और विदेशी पर्यटकों ने तालियां बजाकर खूब सराहा।
गरबा महोत्सव में अजय सोनी, रामगोपाल कुशवाहा, मंजू अनुरागी,शिवानी रावत के निर्देशन में प्रस्तुतियां दी गई हैं। जिनमें गणेश वंदना, रास गरबा ,मिक्स झमकुड़ी गरबा,घूमर नृत्य, एकल एवं ग्रुप डांस के अलावा शिव तांडव को लोगों ने बहुत सराहा एवं भरपूर तालियों की गडग़ड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने भी कलाकारों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजनगर स्वप्निल वानखेडे,नगर परिषद सीएमओ जाबिर खान, वंदना सिंह, राघवेंद्र बागरी एवं सीपी गुप्ता विशेष तौर से उपस्थित रहे।
छतरपुर. शहर के सबसे बड़े शक्ति पीठ बगराजन देवी मंदिर में सोमवार को नवरात्र के मौके पर कलाकारों के जयश्री म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। नवरात्र की नवमी पर यहां पर कन्या भोज और भंडारा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में गायक खनिज देव सिंह चौहान ने जहां मातारानी के भजन प्रस्तुति किए। वहीं उन्होंने सूफियाना गीतों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा ग्रुप के कलाकार शिवांगी तिवारी, परशुराम, अश्विनी दबे, शिवम दीक्षित की प्रस्तुतियों ने भी लोगों की भरपूर तालियां बटोरीं। इस दौरान वादकों में वीरेन्द्र सिंह दाऊ पैड पर, मनोज पटेरिया की बोर्ड में, वीरू ढोलक पर, कुनाल ढोल पर रहे। मां बगराजन समिति के प्रभात अग्रवाल, देवकी मामा, रमाशंकर अवस्थी ने कलाकरों को माता की चुनरी ओढ़ाकर
सम्मान किया।
Published on:
08 Oct 2019 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
