27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव पर चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR

बड़ा मलहरा क्षेत्र में मतदान से पहले देर रात गुप्त बैठक करते लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने भार्गव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव पर चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव पर चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR

छतरपुर। मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह से ही 28 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच खबर है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव पर चुनाव आयोग ने एफआइआर दर्ज कराई है। मंत्री भार्गव पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। बाजना गांव में गुप्त बैठक के फोटो और वीडियो फुटेज सामने आने के बाद बाजना थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

बड़ा मलहरा क्षेत्र में मतदान से पहले देर रात गुप्त बैठक करते लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने भार्गव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

मंत्री भार्गव सोमवार रात बड़ा मलहरा के गांवों में पहुंचे थे। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक उन्हें यहां नहीं होना चाहिए था। क्योंकि वो इस क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं। उन्होंने बाजना गांव में गुप्त बैठक ली और भाजपा प्रात्याशी के लिए वोट की अपील भी की। इस बैठक के बाद उनके फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ बाजना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। एफआईआर की खबर लगते ही गोपाल भार्गव उस क्षेत्र से निकल गए। एसपी सचिन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाजना में बैठक के फुटेज मिलने पर एफआइआर की गई है, जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया है।